Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022 :
हमारे देश में अभी भी बहुत ऐसे लोग हैं जिनकी Financial Condition इतनी अच्छी नहीं है की वो अपने बेटियों की शादी धूम धाम से कर सकें, इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने शुरू किया है Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022 |
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है उत्तर प्रदेश के लड़कियों और औरतों को आगे बढ़ाना है, विवाह अनुदान योजना को अब मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना और पुत्री विवाह अनुदान योजना नाम से जाना जाता है | यदि आप भी एक गरीब परिवार से Belong करते हैं और आपके पास अपने बेटी के विवाह के लिए पैसे नहीं हैं तो ये योजना में आप भाग ले सकते हैं |
Uttar Pradesh Anudan Yojana 2022 में आपको कैसे Apply करना है, Procedure क्या है ?, Documentation वो सब कुछ आज आपको इस Article में जरुर पढ़ने को मिलेगा तो बिना समय व्यर्थ किये चलिए सुरु करते हैं |
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश 2022 (Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022) :
हमारे देश में बाल विवाह की प्रथा सदियों से चली आयी है, हलाकि अब तो बहुत ही कम हो गया है बाल विवाह | दरअसल ये होता है उनकी Mentality की वजह से क्यूँकि बेटियों को बोझ समझा जाता है हमारे देश में |
बेटी के पैदा होते ही उसे मार दिया जाता था क्यूंकि उन्हें लगता था की इसका पालन पोषण कैसे करेंगे और इसकी शादी कैसे होगी हम तो गरीब हैं, हमारे पास तो खाने के लिए पैसे नहीं है तो हम इसकी शादी करेंगे कैसे |
इस मामले को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा कदम उठाया है और इन गरीबों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है, जो भी पिछड़े लोग हैं उन सबकी हमारी Government मदत कर रही है | “मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के तहत Government सभी गरीब परिवार को Financially Help करेगी जिससे उन्हें अपनी ही बेटी बोझ न लगे |
उसे अच्छे से Education दे सके वो लोग इसके बाद अच्छे से धूम धाम से उन बेटियों की शादी भी कर सकें Uttar Pradesh Government यहाँ तक लोगों की मदत कर रही है, ताकि बेटियों को बोझ समझ के बाल विवाह न किया जाय |
शादी अनुदान योजना क्या है ?
दोस्तों क्या आपको पता है आज जिस योजना का नाम आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना है योगी सरकार के आने से पहले उसका नाम क्या था शायद आप नहीं जानते हो, Uttar Pradesh में योगी सरकार आयी थी 2017 में उसके पहले अखिलेश जी की सरकार थी और इस योजना को लांच भी किया था अखिलेश की सरकार ने 2015-16 में जिसका नाम था शादी बीमारी योजना |
गरीब और पिछड़े लोगों को अपनी बेटियों की शादी के लिए उनके अकाउंट में डायरेक्ट Rs.20,000/- Transfer कर दी जाती थी, इसके साथ ही साथ बीमारी के लिए भी Rs.10,000/- दिए जाते थे जिनसे लोगों की आर्थिक मदत होती थी |
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश 2022 (Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022) में कितने पैसे मिलेंगे ?
जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया कि योगी जी ने इस योजना में कुछ Change’s किये हैं, जिसको 20 हजार से बढ़ा कर 35 हजार कर दिया गया था जिसमे की 20 हजार Cash और 15 हजार शादी के सामग्री के लिए दिया जाता था |
लेकिन इस गड्तंत्र दिवस इस योजना की राशि को 35 हजार से बढ़ा के 50 हजार कर दिया गया है तो अब आपको मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 50 हजार रुपये मिलेंगे | ताकि किसी भी गरीब व्यक्ति को अपनी बेटियों के विवाह के लिए कोई समस्या का सामना न करना पड़े |
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश 2022 (Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022) में किस – किसको पैसा मिलेगा ?
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश 2022 (Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022) में सिर्फ लड़कियों को पैसा मिलेगा | सभी महिलाओं और लड़कियों को Direct उनके Account में पैसा Transfer होगा, जो Bank Account Registration के वक़्त दिया गया था Beneficiary के द्वारा |
ये पैसा सिर्फ और सिर्फ लड़कियों की शादी के लिए ही Use कर सकते हैं, इस पैसे का कोई दुरपयोग नहीं कर सकते हैं आप |
क्या E-Shram Card Holder को भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश 2022 (Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022) का लाभ मिलेगा ?
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मै बताना चाहता हूँ की यदि आप E-Shram Card Holder हैं और आप श्रम कार्ड का फायदा उठा रहे हैं तो योगी सरकार के इस योजना के तहत आप भी इसका फायदा उठा सकते हो अपनी बेटी या बहिन का Registration करके |
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश 2022 के लिए कौन – कौन Eligible है ?
- इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने लड़का और लड़की दोनों की उम्र तय की है जिसमे लड़की की उम्र 18 साल होना चाहिए और लड़के की उम्र 21 साल होना चाहिए | रजिस्टर करने के लिए ये Criteria आपको Check करना होगा और इसके लिए आपको अपना जन्म प्रमाण पत्र भी जमा करना होगा आपकी उम्र को Verify करने के लिए |
- यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हो तो ही आप इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकते हो और इसके लिए आपको Residential Proof दिखाना होगा, तब जाके आप इस योजना का लाभ ले सकते हो |
- यदि आप सेहर में रहते हो या फिर गांव में तब भी आप इस योजना के लिए पात्र हो, लेकिन यदि आप गाँव में रहते हो तो आपकी Income Rs.47,000/- या फिर इससे कम होनी चाहिए और अगर आप सेहर में रहते हो तो आपकी Income Rs.56,500/- या फिर उससे कम होनी चाहिए | इसके लिए आपको अपना Income Proof जमा करना होगा |
- यदि आपका तलाख हुआ है तो भी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
- इस योजना में ज्यादा से ज्यादा 1 परिवार से 2 लड़कियों का ही विवाह कर सकते हैं |
- यदि ऊपर बताए हुए योग्यता आपके अंदर है तो आप किसी भी जाति या धर्म से हो तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो |
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश 2022 में Register करने के लिए क्या Document’s लगेंगे ?
- Aadhar Card
- Birth Certificate
- Bank Passbook With Photo
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना उत्तर प्रदेश 2022 की Official Website क्या है ?
अब ये सारा Procedure करने के बाद अगला Step क्या है आप पूछेंगे तो आपके पूछने से पहले ही मैं बता दूं आपको इनके Official Website पे जाना होगा नीचे दिए गए Link पे क्लिक करके |
Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022 में Registration कैसे करें ?
दोस्तो कन्या दान करना बहुत ही पुण्य का काम होता है, हमारे देश में ऐसा कहा जाता है कि संसार में सबसे बड़ा अगर कोई दान है तो वो है कन्यादान तो आइये आगे बढिये और कन्यादान कीजिये |
यहाँ आपको एक भी पैसे खर्च करने की भी कोई जरुरत नहीं है, तो चलिए अब मैं आपको बताता हूँ कि कन्यादान के लिए आप कैसे Register कर सकते हैं |
- यदि आप सेहर के निवासी हैं तो आपको नगरपालिका या नगर निगम Office में जाकर संपर्क करना होगा Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022 के लिए |
- यदि आप ग्रामीण क्षेत्र के रहवासी हैं तो आपको अपने गाँव के ग्रामपंचायत या जिला प्रबंधक Office में जाके मिलना पड़ेगा क्यूंकि जिला सरकार ने सभी ग्रामीण इलाकों में ये जानकारी प्रदान करवाई है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके |
- जब आप ऑफिस में जाएंगे तो आपको वहां पे एक फॉर्म दिया जाएगा जिसको अच्छे से भरके और जो भी जरुरी दस्तावेज हमने आपको इस आर्टिकल में बताये हैं वो सभी साथ में अटैच करके जमा कर देना है |
- गांव के जितने भी रहिवासी हैं उन सबका एप्लीकेशन BDO Office और सेहर वालों का SDM Office में चेक किया जाएगा और यहाँ पे Check करने के बाद जिनको Select किया जाएगा वहीं इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022 Helpline Number :
दोस्तों हम सब मनुष्य हैं और मानुष गलतियों का पुतला होता है, इसलिये मै ये बोलता हूँ की मेरे द्वारा दी गयी जानकारी शायद कहीं कुछ गलत भी हो सकती हैं | तो Apply करने से पहले आप एक बार नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पे जरूर Call करके अपने End से सारी जानकारी जरूर ले लीजिएगा |
Contact Number : 18001805131