UP Scholarship 2022

Table of Contents

UP Scholarship 2022-23 | UP Scholarship Online Form 2022-23 | When Will The UP Scholarship Online Form 2022-23 Begin? | What Is A UP Scholarship? | Who Is Eligible For UP Scholarships? | How Do I Find My 2022 Scholarship? | UP Scholarship Registration 2022-23

उत्तर प्रदेश सरकार हर साल यहां के स्टूडेंट के लिए यहां के छात्रों के कुछ न कुछ अच्छी चीजें लेकर आती रहती है कभी बच्चों ने अच्छा स्कोर किया तो उनको कुछ गिफ्ट दे देना ताकि वह पढ़ने के लिए और प्रेरित हो और अब लेकर आई है स्कॉलरशिप प्रोग्राम जिन बच्चों का Financial Condition अच्छा नहीं है लेकिन वह पढ़ना चाहते हैं तो उनको यह टेंशन लगा होता है कि अब आगे की पढ़ाई कैसे होगी, क्योंकि वो इतना Afford नहीं कर सकते ।

UP Scholarship 2022

इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार लेकर आई है यूपी स्कॉलरशिप प्रोग्राम इससे उन बच्चों को आर्थिक मदद मिलेगी जो सच में पढ़ना चाहते हैं जो सच में यूपी स्कॉलरशिप के लिए काबिल है और जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं, यदि आप भी एक स्टूडेंट है और वह भी उत्तर प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं तो इस योजना का आप फायदा उठा सकते हैं ।

UP Scholarship 2022-23 status | यूपी छात्रवृत्ति स्थिति 2022-23

तो दोस्तों जैसा कि मैंने आपको शुरू में ही बताया कि यूपी सरकार अपने यहां के छात्रों के लिए बहुत कुछ करते हैं हर साल कुछ ना कुछ उनके लिए नया आता रहता है और आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से बहुत सारे स्टूडेंट जो है वह अपनी पढ़ाई कंप्लीट नहीं कर पाते हैं तो इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के सरकार ने यूपी स्कॉलरशिप 2022 के अंतर्गत उन गरीब बच्चों का मदद करने का सोचा है जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और किन्ही कारणों की वजह से वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं तो इस स्कॉलरशिप से उनकी आर्थिक मदद होगी और वह अपनी पढ़ाई का खर्चा खुद निकाल सकते है और अपनी पढ़ाई बिना किसी बाधा के कंप्लीट कर सकते हैं ।

UP Scholarship 2022 amount will be released on 2nd October | 2 अक्टूबर को जारी की जाएगी छात्रवृत्ति की राशि

उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप 2022 के तहत कक्षा 1 से लेकर 8 तक जो बच्चे हैं उनको स्कॉलरशिप का जो अमाउंट है वह 2 अक्टूबर 2022 को दिया जाएगा । प्रदेश में जितने भी विद्यालय हैं सभी विद्यालयों में एक सर्कुलर दिया जाएगा मतलब एक फॉर्मेट दिया जाएगा हर विद्यालय को उस फॉर्मेट में हर विद्यालय के जो भी स्टूडेंट रहेंगे वह अपना डाटा वहां पर जमा करेंगे और 30 जून 2022 तक सभी विद्यालय का Database कलेक्ट किया जाएगा ।

सब कुछ चेक करने के बाद जो भी विद्यार्थी एलिजिबल होंगे स्कॉलरशिप के लिए उनको 2 अक्टूबर को e-payment के द्वारा सभी छात्र जो है उनके अकाउंट में या उनके पेरेंट्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे । पिछले साल के डाटा के मुताबिक मतलब Financial Year 2021-22 में मुख्यमंत्री जी के द्वारा 12,17,000/- विद्यार्थियों को 458 करोड रुपए के करीब स्कॉलरशिप दी गई थी यह जो ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया था यह उसका डेटाबेस है ।

Biometric attendance has been made compulsory | बायोमेट्रिक अटेंडेंस को किया गया अनिवार्य ।

यूपी स्कॉलरशिप का लाभ लेने के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है, समाज कल्याण विभाग ने जितने भी शिक्षण संस्थान हैं उन सभी को हिदायत दी है कि 15 दिनों के अंदर सभी संस्थान में बायोमेट्रिक लगवाना अनिवार्य है ।

इस योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों की जो अटेंडेंस है उनकी जो क्लास में उपस्थिति है वह 75% होनी चाहिए और इसका सही अनुमान तभी लगाया जा सकता है जब हर स्कूल में हर विद्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगा होगा ।

जून 2022 में बहुत सारे स्कूल्स कॉलेजेस चालू हो चुके हैं कुछ रह गए हैं वह भी चालू हो जाएंगे तो अब अगर आपको स्कॉलरशिप पाना है तो हर विद्यालय में हर स्कूल में उनको यह बायोमैट्रिक अटेंडेंस लगाना ही पड़ेगा क्योंकि जब विद्यार्थी आएगा बायोमेट्रिक पंच करेगा तो उनकी उपस्थिति एनआईसी के Server में भी दर्ज हो जाएगी कि आप आए नहीं आए हो और किसी भी विद्यार्थी का यदि 75% अटेंडेंस नहीं है फिर भी उसको स्कॉलरशिप मिलती है तो बाद में जांच की जाएगी उनकी और उन्हें स्कॉलरशिप वापस करना पड़ेगा ।

UP scholarship 2022 extended last date | यूपी स्कॉलरशिप 2022 में लास्ट डेट बढ़ाई गई

जैसा की आप सबको पता है कि यूपी स्कॉलरशिप 2022 के तहत उन गरीब बच्चों का मदद करने का सरकार का उद्देश्य है जो किसी कारण पैसों की वजह से पढ़ाई नहीं कर सकते, पैसों की वजह से कोई शिक्षा से वंचित ना रह सके इसमें आवेदन करने के लिए लास्ट डेट थी वह थी 10 जनवरी 2022 लेकिन इसको बढ़ाकर 24 जनवरी 2022 कर दिया गया है ।

Types of scholarship under UP scholarship 2022 | यूपी स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्रवृत्ति के प्रकार

1) Minority Welfare

यूपी स्कॉलरशिप 2022 के माध्यम से माइनॉरिटी के अंदर जितने भी लोग आते हैं उन सब को स्कॉलरशिप दी जाएगी माइनॉरिटी के अंदर जैसे मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध, सिख, पारसी, जैन यह सब लोग माइनॉरिटी में आते हैं ।

इस कास्ट के अंदर जो छात्र आते हैं उनको स्कॉलरशिप दिया जाएगा जिससे कि वह शिक्षा प्राप्त कर सकें उनको अपने पढ़ाई के खर्चे के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी ।

2) Backward Class Welfare

बैकवर्ड क्लास का मतलब होता है पिछडे जाति के लोग, जो लोग पिछड़े वर्ग में आते हैं उन छात्रों को यूपी स्कॉलरशिप 2022 के माध्यम से उनकी मदद की जाएगी । वह सभी छात्र जो पिछड़े वर्ग के हैं वह इस योजना के माध्यम से खुद को उसका बिल बना सकते हैं जिससे कि जिंदगी में वह आगे कुछ कर सके ।

यूपी स्कॉलरशिप 2022 में अप्लाई करने के लिए आपको कहीं भी किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने, किसी ऑफिस में आपको नहीं जाना है सरकार बहुत ही निष्पक्ष भाव से काम कर रही है तो आपको इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और वहां पर एप्लीकेशन का सारा प्रोसेस है हालांकि एप्लीकेशन का प्रोसेस हम भी आपको बताएंगे लेकिन आप चाहें तो वहां पर भी जाकर पढ़ सकते हैं जिसका लिंक इस आर्टिकल के लास्ट में दिया होगा तो आप वहां पर अप्लाई कर सकते हैं ।

अब पिछड़े वर्ग के छात्रों को अपनी शिक्षा के लिए अपने हक के लिए किसी के सामने हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार इन पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को भी स्कॉलरशिप प्रदान कर रही है ।

3) SC/ST Category

यूपी स्कॉलरशिप 2022 के अंतर्गत एससी एसटी के छात्रों को भी स्कॉलरशिप दी जाएगी वह सभी छात्र जो अनुसूचित जाति एवं जनजाति से हैं और वह एलिजिबल है मतलब जो भी शर्तें यहां पर हैं एलिजिबल कि अगर आप हो तो उसके लिए आप अप्लाई कर सकते हैं ।

इस योजना में सिर्फ वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जो उत्तर प्रदेश से बिलोंग करते हैं यदि आप उत्तर प्रदेश के बाहर से बिलॉन्ग करते हैं आप उत्तर प्रदेश के छात्र नहीं है तो आप इस योजना के पात्र नहीं हैं तो आप इसके लिए अप्लाई ना करें ।

4) General Category

उत्तर प्रदेश के जितने भी जनरल कैटेगरी के विद्यार्थी हैं वह सब इस योजना का लाभ उठा सकते हैं छात्रों का जो सिलेक्शन है वह प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक के बेस पर किया जाएगा उसके लिए छात्र को सबसे पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद एप्लीकेशन को अपने इंस्टिट्यूशन में जमा कराना होगा उसके बाद इंस्टिट्यूशन वाले छात्र का जो फॉर्म है वह चेक करेंगे उसको वेरीफाई करेंगे उसके बाद उसको आगे फॉरवर्ड करेंगे और हर स्टेज पर यह वेरिफिकेशन किया जाएगा छात्र का, उसके बाद जब हर वेरिफिकेशन में छात्र पास हो जाएगा तो वह एलिजिबल हो जाता है स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए At The End उसको स्कॉलरशिप की जो राशि है वह अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी |

आप एप्लीकेशन ऑनलाइन दे सकते हैं इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ।

UP scholarship online form dates | यूपी छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म तिथियां

Pre-matric (9 वीं से 10 वीं) के लिए

First Stage
मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए तिथि10th may 2022 to 31st May 2022
संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृति सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को शत-प्रतिशत ऑनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना1 June 2022 to 30th June 2022

कक्षा 9 एवं 10 के छात्र एवं छात्राओं के लिए ऑनलाइन आवेदन से संबंधित
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि18th may 2022 to 1 July 2022
गलतियों को ठीक करने की स्थितिछात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने के पूर्व तीन कार्य दिवसों में
हार्ड कॉपी विद्यालय में जमा करने की तिथिआवेदन पत्र भरने के 4 दिन के अंदर, 5 जुलाई 2022 तक
छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना अपाचे छात्रों का डाटा निरस्त करना तथा पात्र छात्रों का आवेदन ऑनलाइन सत्यापित करना20th May 2022 to 7th July 2022
वे छात्र जिन्होंने नवीकरण नहीं किया है उनका भौतिक सत्यापन करने की तिथि10th may 2022 to 30th September 2022
संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वर्ग वार वास्तविक छात्र संख्या आदि का प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करना25th July 2022
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर के सत्यापन ओपन डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं विभिन्न बिंदुओं पर परीक्षण किया जाना8 July 2022 to 18 July 2022
जनपद छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डेटा के संबंध में निर्णय लिया जाना एवं छात्रों को छात्रवृत्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लॉक किया जाना19th July 2022 to 5th August 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर सही छात्र का एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सर्जित करना9th August 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर सही डाटा वाले छात्रों को पोस्ट अखबार के ईपेमेंट के तहत पी एफ एम एस प्रणाली के माध्यम से आधार लिंक बैंक खाते में सीधे धनराशि भेजना11th August 2022
Second Stage
प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों द्वारा मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि20th July 2022 to 16th August 2022
संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों में स्वीकृत सीटों की संख्या17th August 2022 to 28 September 2022
कक्षा 9 से 10 के अवशेष नवीन तथा नवीकरण छात्र-छात्राओं को तो
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि2 July 2022 to 7th August 2022
आवेदन में हुई गलतियों को ठीक करने की तिथिछात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्ण कार्य दिवस में।
ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ विद्यालय में जमा करने की तिथिआवेदन भरने के 7 दिन के अंदर। 14 अक्टूबर 2022
विद्यालय द्वारा छात्रों पर डाटा सत्यापित एवं अग्रसित करने के तिथि7 July 2022 to 20 October 2022
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय की मान्यता वास्तविक छात्र संख्या अधिक की प्रमाणिकता को ऑनलाइन सत्यापित करने की तिथि20th November 2022
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर में सत्यान्वेषण डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एनआईसी की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिंदुओं पर परीक्षण किया जाना21st October 2022 to 4th November 2022
विद्यालय के लॉगिन पर डाटा को कारण सहित प्रदर्शित किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन में की गई गलतियों को छात्र द्वारा ठीक किया जाएगा5 November 2022 to 15 November 2022
छात्रों द्वारा आवेदन में हुई गलतियों को ठीक करके हार्ड कॉपी शिक्षण संस्थान में जमा किया जानाआवेदन पत्र भरने के पश्चात 18 नवंबर 2022 तक
विद्यालय द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन करना7 November 2022 to 24 November 2022
छात्र द्वारा सही किए गए डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई में विभिन्न बिंदुओं पर पुल परीक्षण किया जाना25 November 2022 to 1st December 2022
जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा निर्णय लिया जाना एवं छात्र की छात्रवृत्ति स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर से डाटा लॉक किया जाना5 November 2022 to 5 December 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लोग डाटा के आधार पर एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सर्जित करना10th December 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी से डिजिटल सिग्नेचर से लोग डाटा के आधार पर कोस्ट गार्ड के ई पेमेंट के तहत पी एफ एम एस प्रणाली के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं के आधार लिंक बैंक खाते में धनराशि वितरित करना15th December 2022

Post-Matric (10 वीं से 12 वीं)

First Stage
मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डॉटर बेस सम्मिलित होना5 may 2022 to 6 June 2022
प्रदेश से बाहर की नवीन शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त संस्थानों द्वारा ऑनलाइन एवं हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट भेजकर पासवर्ड प्राप्त करना5 may 2022 to 31st May 2022
योजना धारी से पासवर्ड प्राप्त करके मास्टर डाटा में संपूर्ण सूचनाएं अपलोड करना5 may 2022 to 6 June 2022
प्रदेश के अंदर संबंधित विश्वविद्यालय भवन में एक्टिविटी एजेंसी के नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जीतोगे संख्या बोसी शादी को अंकित का उसका प्रमाणीकरण को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना7 June 2022 to 30 June 2022
सभी शासकीय एवं शासकीय सहायता प्राप्त संस्थानों द्वारा संस्थानों के प्रकार पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार सीटों की संख्या एवं फीस का विवरण प्राप्त अभिलेखों के आधार पर ऑनलाइन लॉक किया जाना7 June 2022 to 15 July 2022
देश में स्थित संबंधित विश्वविद्यालय बनने के लिए टेप एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण स्थान पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार यह मन किसी के प्रमाणीकरण संबंधित शिक्षा विभाग के विभाग अध्यक्ष द्वारा ऑनलाइन सत्यापित करना1st July 2022 to 21 July 2022
जनपद में छात्रवृत्ति सुकृति समिति से पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम के प्रकार सक्षम स्तर के अनुमोदित सीटों की संख्या एवं सत्यापित फीस का ऑनलाइन कर ऊपर अनुमोदन प्राप्त कर जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सहयोग से सभी किसानों के प्रकार पाठ्यक्रम आदि को ऑनलाइन लोक किया जाना1st July 2022 to 21 July 2022
कक्षा 11 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन एवं निविकरण छात्रों के लिए
छात्र एवं छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना10th may 2022 to 7 July 2022
ऑनलाइन किए गए आवेदन में हुई गलतियों को पोर्टल पर प्रकाशित करनाछात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने के पूर्व तीन कार्य दिवसों में
ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी एवं अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज संस्थान में जमा करने की तिथिछात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरने के 4 दिन के अंदर 11 जुलाई 2022 तक
शिक्षण संस्थानों द्वारा छात्र द्वारा दर्ज किए गए दस्तावेजों का मिलान करना एवं अपात्र छात्रों के आवेदन को निरस्त करना एवं छात्र पात्र छात्रों के आवेदन को अग्रेषित करना15th may 2022 to 13th July 2022
छात्र एवं छात्राओं द्वारा आवेदन पत्र निबोनीकरण ना करने का कारण संस्था द्वारा छात्र छात्रा के सम्मुख तथा स्थान अंकित किया जाना एवं ऐसे छात्रों का भौतिक सत्यापन करना5 may 2022 to 5 December 2022
डिजिटल हस्ताक्षर करके ऑनलाइन सत्यापन करना एवं अपात्र छात्रों को पाठ्यक्रम एवं संस्थाओं से ब्लॉक करना3 August 2022
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर से सत्यापन डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एन आई ए एस की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिंदुओं का परीक्षण करना14th July 2022 to 25th July 2022
जनपद में छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति के द्वारा शुद्ध डेटा के संबंध में निर्णय लिया जाना एवं शुद्ध डाटा को लॉक करना26 July 2022 to 7th August 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी से डिजिटल हस्ताक्षर से लोग डाटा के आधार पर सही डाटा वाले छात्र एवं छात्राओं का एन आई एस की राज्य इकाई से माग सरजीत करना11th August 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डांटा के आधार पर सही डांटा वाले छात्रों को बैंक की पेमेंट के तहत पी sms प्रणाली के माध्यम से आधार लिंग बैंक खाते में राशि वितरित करना14th August 2022
कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं की संस्थाओं हेतु(2nd phase)
मास्टर डेटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने एवं पासवर्ड प्राप्त करने की तिथि11th July 2022 to 22nd August 2022
प्रदेश से बाहर के नवीन शासकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त संस्थान द्वारा ऑनलाइन एवं हार्ड कॉपी स्पीड पोस्ट भेजने की तिथि11th July 2022 to 2nd August 2022
योजना धारी से पासवर्ड प्राप्त करने मास्टर डाटा में संपूर्ण सूचनाएं भरकर अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर में प्रमाणित करना11th July 2022 to 25th August 2022
प्रदेश के अंदर संबंधित विद्यालय एवं अन्य एफिलिएटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्थान पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार आदमी को अंकित कर उसका प्रमाणीकरण को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना23 August 2022 to 26 September 2022
संस्था के प्रकार पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार आदि का विवरण प्राप्त अभिलेखों के आधार पर ऑनलाइन लॉक करना26 August 2022 to 26 September 2022
प्रदेश के अंदर संबंधित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलिएटिंग एजेंसी के नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार आदि के प्रमाणीकरण को ऑनलाइन सत्यापित करना27 September 2022to 3 November 2022
शिक्षण संस्थान पाठ्यक्रम का प्रकार फीस आदि को ऑनलाइन लॉक करना27 September 2022 to 3 November 2022
कक्षा 11 से 12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन एवं नवीकरणीय
छात्र एवं छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जाना8th July 2022 to 7th November 2022
ऑनलाइन आवेदन गलतियों को स्टूडेंट सेक्शन में प्रदर्शित करने की तिथिछात्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने के पूर्व तीन कार्य दिवसों में
ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी छात्र एवं छात्राओं द्वारा शिक्षण संस्थान में जमा करने की तिथि10th November 2022
छात्र द्वारा प्रदान किए गए आवेदन पत्र में दर्ज की गई जानकारी का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान करना सत्यापित करना10th July 2022 to 15th November 2022
छात्र संख्या का प्रमाणीकरण को डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाइन सत्यापित करना10th December 2022
पी एफ एम एस सॉफ्टवेयर से सत्यापित डाटा वापस प्राप्त किया जाना एवं एनआईसी की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिंदुओं पर परीक्षण किया जाना16th November 2022 to 1 December 2022
जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डेटा से संबंध में निर्णय लिया जाना सूचित करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लॉक करना2 December 2022 to 18th December 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर को लोक के आधार पर एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सर्जित करना23 December 2022
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक के आधार पर छात्र एवं छात्राओं के बैंक खाते में धनराशि भेजना28 December 2022
दोनों चरणों के संदेह डाटा को छात्रों द्वारा सही करना एवं संस्था द्वारा अग्रेषित करने के उपरांत डाटा का परीक्षण एवं डाटा सत्यापन तथा भुगतान हेतु
संदेह जनक डाटा को कारण सहित छात्र एवं संस्थाओं के लॉगिन पर प्रदर्शित करना एवं ऑनलाइन आवेदन में की गई गलतियों को छात्र द्वारा ठीक किया जाना2 December 2022 to 15th December 2022
छात्र एवं छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की गलतियों को ठीक करके हार्ड कॉपी समस्त महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ शिक्षण संस्थान में जमा करनाआवेदन पत्र भरने के पश्चात 20 दिसंबर 2022 तक
गलतियों को ठीक कर के छात्र द्वारा जमा किए गए आवेदन पत्रों का विद्यालय द्वारा संगलन अभिलेखों से मिलान करके ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसर करना तथा छात्र द्वारा प्रस्तुत किया गया अभिलेखों को जिला कल्याण अधिकारी को उपलब्ध करवाना3 December 2022 to 27 December 2022
छात्र द्वारा सही किए गए संदेह डाटा को एनआईसी की राज्य इकाई के विभिन्न बिंदुओं पर पुन परीक्षण किया जाना28 December 2022 to 13th January 2023
जनपद में छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा संध्या एवं अवशेष शुद्ध डाटा के संबंध में निर्णय लिया जाना एवं पात्र छात्रों की छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृति करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर में डाटा लॉक किए जाना14th January 2023 to 14th February 2023
जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लोग डाटा के आधार पर एनआईसी की राज्य इकाई से मांग सर्जित करना21st February 2023
जनता क्षत्रिय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लोग डाटा के आधार पर ही पेमेंट के तहत पी एफ एम एस प्रणाली के माध्यम से छात्र छात्रा के आधार लिंक बैंक खाते में सीधे धनराशि वितरित करना24th February 2023

Income Criteria For UP Scholarship Scheme 2022 | UP Scholarship योजना के लिए आय मानदंड

जो भी विद्यार्थी यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए अप्लाई कर रहा है उसको नीचे बताए हुए जो इनकम क्राइटेरिया है उसको फुलफिल करना बहुत जरूरी है ।

1) कक्षा 9 वीं और 10 वीं के लिए

OBC, SC, ST और जो Minority के विद्यार्थी हैं इनके लिए जो इनकम क्राइटेरिया है वह है कि इनकी इनकम Rs 1,00,000/- होनी चाहिए From All Sources.

2) कक्षा 11वीं और 12वीं के लिए

जितने भी विद्यार्थी OBC और Minority वर्ग से आते हैं उनका इनकम क्राइटेरिया है Rs.2,00,000/- From All Sources और जो SC, ST इन वर्ग से आते हैं इनका इनकम क्राइटेरिया है Rs.2,50,000/- From All Sources.

Important documents for UP scholarship 2022 | यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

नीचे कुछ महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स बताए गए हैं जिनको कि जब आप यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो इन सारे डाक्यूमेंट्स को जमा करना बहुत जरूरी है ।

  • Aadhar card
  • Address proof
  • Passport size photo
  • Cast certificate
  • Income certificate
  • Student identity card
  • Qualifying exam marksheet
  • Free receipt for current year
  • Bank passbook

Process to apply under UP scholarship 2022 | यूपी स्कॉलरशिप 2022 के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

नीचे आपको कुछ Steps बताए हुए हैं यूपी स्कॉलरशिप 2022 में अप्लाई करने के तो इनको Follow करके आप अप्लाई कर सकते हैं यूपी स्कॉलरशिप 2022 के लिए ।

1) First Stage

  • सबसे पहले आपको इनके Official Website पर जाना होगा ।
  • जैसे आप जाएंगे तो वहां पर आपके सामने एक होम पेज खोलकर आएगा ।
  • यहां पर आपको बहुत सारे ऑप्शन देखेंगे तो वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा स्टूडेंट का उस पर आपको क्लिक करना है ।
  • इसके बाद यहां पर आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
  • यहां पर आपको तीन बॉक्स देखेंगे जैसा कि आप नीचे इमेज में देख सकते हैं और इसके हिसाब से आप अपना ऑप्शन चुनकर के आगे Proceed कर सकते हैं |
UP Scholarship 2022
  • इसके बाद आपको अपनी कैटेगरी Choose करना है |
  • इसके तुरंत बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गई सारी जानकारी आपको अच्छे से भरना है जैसे कि आपका जिला का नाम आपका नाम आपके पिता का नाम आप के माता का नाम और भी जितनी डिटेल आपसे पूछे जाएंगे इस फॉर्म में वह सब आपको अच्छे से भरना है ।
  • सब हो जाने के बाद आपको वहां पर Submit का Option दिखेगा आपको वहां पर Submit कर देना है इसके बाद आपको कुछ समय के लिए इंतजार करना पड़ेगा सब कुछ अगर सही है और आप एलिजिबल कैंडिडेट है तो आपका Selection यूपी स्कॉलरशिप 2022 में जरूर हो जाएगा ।
NameWebsite
UP Scholarship 2022Click Here
FinancialhelprkClick Here

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *