Bhuvan Aadhar portal explains | UIDAI new portal benefits | how to find Aadhar seva Kendra on Bhuvan Aadhar portal | buvan.nrsc.gov.in app download
दोस्तों आधार कार्ड की सेवा 2009 में शुरू की गई थी देश को धीरे-धीरे डिजिटलीकरण करने के लिए सरकार का प्रयास था जब आधार कार्ड की सेवा शुरू की गई तो यह धीरे-धीरे लोगों की पहचान बनने लगी मतलब यदि आप भारत के नागरिक हैं तो अपने पास आधार कार्ड है तो ही मान्य है Otherwise नहीं, सारे डाक्यूमेंट्स में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण जो बना वो आधार कार्ड बन गया और अब आप कहीं भी जाओ किसी भी चीज के लिए जाओ कुछ भी करने जाओ तो आपके पास आपका आधार कार्ड होना बहुत जरूरी उसके बिना आपकी कोई पहचान ही नहीं है ।
Unique identification authority of India (UIDAI) ने National remote sensing centre (NESC) के साथ पार्टनरशिप किया । ये Indian space research organisation (ISRO) का ही एक डिपार्टमेंट है और इन्होंने भुवन आधार पोर्टल को Established किया इसका मेन मोटिव यह है कि इसके जरिए आधार कार्ड के Centre Identity किए जा सकते हैं बहुत ही जल्द ।
अब आधार कार्ड होल्डर बहुत ही आसानी से एक इजी तरीके से आधार कार्ड के सेंटर कहां पर है उनके क्लोज बहुत ही जल्द मालूम कर सकते हैं तो आज ईस आर्टिकल में हम आपको इसके बारे में ही बताने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं ।
Bhuvan Aadhar Portal
आधार कार्ड को लेकर हाल ही में UIDAI And ISRO ने हाथ मिलाया है Latest Tweet कि अगर मानें जो कि UIDAI ने किया है Twitter पर उन्होंने वहां लिखा है कि “भुवन आधार” नामक एक पोर्टल लॉन्च किया गया है उनके द्वारा ।
पोर्टल के जरिए आधार कार्ड होल्डर को तीन सुविधाएं प्रदान की जाएंगी
- आपके नजदीकी आधार कार्ड सेंटर का Geographical Representation देगा |
- आपके लोकेशन से आधार सेंटर कितना दूर है और डिस्टेंस का भी अनुमान लगाकर आपको बताएगा यह पोर्टल ।
- आपको कौन सा रास्ता यूज़ करना चाहिए आधार सेंटर तक पहुंचने के लिए बहुत ही आसानी से वह भी आपको गाइड करेगा यह पोर्टल ।
On This Portal What You Can Do ?

- तो इस पोर्टल के जरिए आप ऑनलाइन आधार सेवा केंद्र के नाम से सर्च कर सकते हैं इसके लिए आपको आसानी होगी ।
- Bhuvan Aadhar Portal की मदद से आप स्टेट वाइज आधार सेवा की जितने भी केंद्र हैं उनको आप सर्च कर सकते हैं ।
- इस पोर्टल की मदद से आप एरिया का पिन कोड भी डाल कर सर्च कर सकते हैं आधार केंद्र ।
- यह पोर्टल बहुत ही Useful पोर्टल है क्योंकि यह पूरी Map को दिखाता है और जो भी उसमें Images होते हैं उन सबको प्रॉपर दिखाता है कोई भी व्यक्ति नीले पेन की सहायता से जानकारी की सावधानीपूर्वक जांच कर सकता है जिसमें दृष्टि केंद्र पर उपलब्ध सभी सेवाओं और नई जानकारी का विवरण होता है फिर एक हरे रंग का पिन होता है जो उन केंद्रों को दिखाता है जो बच्चों के नामांकन और मोबाइल अपडेट सेवा में मदद कर सकते हैं उन केंद्रों को भी इंगित करता है जो मोबाइल अद्यतन सेवाएं और जनसंख्या प्रदान करते हैं इसके अलावा गहरा नीला Marker उनके स्थानों को दर्शाता है जो केवल बच्चों और बच्चों के नामांकन सेवाएं प्रदान करते हैं
Bhuvan Aadhar Portal Objectives
भुवन आधार पोर्टल का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को किसी भी समय कहीं भी प्रमाणीकरण के लिए एक विशिष्ट पहचान और एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान करना है यह पोर्टल वास्तव में अपने प्राथमिक उद्देश्यों को बढ़ाता है भुवन आधार पोर्टल का प्राथमिक उद्देश्य आधार कार्ड धारकों तक पहुंच प्रदान करना है ताकि आधार केंद्र और उनकी जानकारी आसानी से मिल सके ।
Bhuvan Aadhar portal benefits
- Bhuvan Aadhar Portal Users को अपने क्षेत्र में आधार कार्ड से संबंधित जो भी नई कुछ सुविधाएं अगर केंद्र में आई है और बहुत सारी जानकारियां वह सब खोजने में ये पोर्टल आपकी मदत करेगी।
- इस पोर्टल की सहायता से बहुत बड़ी संख्या में लोगों की हेल्प होगी और लोगों का बहुत समय बचेगा क्योंकि ये ऑनलाइन है और Anytime Accessible है मतलब 24/7 Available है आपके लिए ।
- इस Portal में जो अलग-अलग Colour Use किए गए हैं जो रंगीन Colour Use किए गए हैं हर एक चीज को Identity करने के लिए, जैसे Location अगर आपको जानना है तो उसमें जो रंगीन Pin Use किया गया है उससे लोकेशन फाइंड आउट करने में बहुत ही शीघ्रता होती हैं और आपकी जानकारी के लिए मैं यह भी बता दूं कि आधार सेवा केंद्र विभिन्न रंगों का उपयोग करके विशेष सेवाएं प्रदान करता है क्योंकि सही जगह खोजने में आसानी होती है ।
- इस पोर्टल में तीन चीजें होंगी इस तरह आप आधार केंद्र के बारे में पता कर सकते हैं इसके अलावा पोर्टल आपको दिखाएगा कि आधार केंद्र तक कैसे पहुंचा जाए आप यह भी पता लगा लेंगे कि आप जहां रहते हैं वहां से आधार केंद्र कितनी दूरी पर है ।
Bhuvan Aadhar portal find the closest aadhar centre by name of seva Aadhar Kendra
- सबसे पहले आपको इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- वहां पर आपके सामने एक फोन पर जो ओपन होगा जिस पर मैप होगा जो कि अभी आप Image में देख सकते हैं ।

- यहां Left Hand Side पर आपको एक सर्च बॉक्स दिखेगा उसमें आपको नाम डालकर अपना आधार सेंटर ढूंढ सकते है ।
इसी प्रकार से आप क्लोजेस्ट आधार सेंटर ढूंढ सकते हैं पिन कोड के द्वारा, आप क्लोजेस्ट आधार सेंटर ढूंढ सकते हैं स्टेट वाइज, आप क्लोजेस्ट आधार सेंटर ढूंढ सकते हैं सिर्फ और सिर्फ एक क्लिक की मदद से वह भी इस पोर्टल की मदद से जो की बहुत ही लाजवाब है आपके बहुत काम आएगा ।
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी और भविष्य में यह आपके काम जरूर आएगा यह मैं आपको पूरी गारंटी देता हूं और यदि आपको हमारा ये आर्टिकल जरा भी यूज़फुल लगा भविष्य में आपको लगता है कि आपकी किसी भी काम आ सकता है तो आप से एक रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल पर एक आप कमेंट करें और जो भी आपने इस आर्टिकल से सीखो या जो भी आपके यूज़फुल लगी हो इस आर्टिकल में । आप इसको शेयर भी कर सकते हैं करेंगे तो बहुत अच्छा लगेगा हमें और थोड़ा सा मोटिवेशन मिलेगा और भी अच्छे-अच्छे Content लिखने के लिए ।
आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद ।
0 Comments