भारत सरकार ने Ration Card Holder पर नया नियम लागू किया है, लोग गैर तरीके से राशन कार्ड बनाके उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं | Indian Government अब उनपर सख्त कार्रवाई कर सकती है ताकि जिन लोगों को राशन की जरुरत है वाही लोग इसका इस्तेमाल कर सकें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक राशन की फैसिलिटी दी जा सके | जो लोग राशन कार्ड के लिए Eligible नहीं है लेकिन फिर भी उन्होंने लिया हुआ है तो उन्हें अब सर्रेंडर करना होगा अपना Ration Card.

Ration Card New Rules

Ration Card New Rule Update

केंद्र सरकार द्वारा Covid – 19 के समय लोगों को मुफ्त में राशन देने की प्रक्रिया शुरू की थी, भारत सरकार के इस योजना के तहत देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में राशन प्रदान कराया जा रहा था, ताकि देश के किसी गरीब को भूखा न सोना पड़े |

लेकिन इस योजना का लाभ वो लोग भी ले रहे थे जिनको इसकी जरुरत नहीं थी, तो सरकार ने उन सभी पे रोक लगाने के लिए नया नियम लागू किया है |

जो भी लोग Ineligible हैं Ration Card के लिए But उन्होंने Ration Card लिया है तो उन्हें अपना Ration Card Surrender करना होगा, और अगर उन्होंने अपना Ration Card Surrender नहीं किया तो सर्कार उन लोगों पे कड़ी कार्यवाई करेगी और जितना भी Ration लिया होगा उन सबका वसूली भी करवाएगी |

वो कौन हैं जिनको Surrender करना पड़ेगा Ration Card ?

Ration Card के New Rule के हिसाब से जिनके पास 100 वर्ग से अधिक का प्लाट, Flat या मकान, Four Wheeler, Tractor है तो ये लोग Ration Card Holder नहीं बन सकते हैं, मतलब Ration Card से मिलने वाली सुविधाएं इनके ऊपर लागू नहीं होता है |

यदि आप गाओं में रहते हो और आपकी सालाना Income 2 Lakh है तो भी आप Ineligible हो राशन कार्ड के लिए | साथ ही अगर आप City में रहते हो और आपकी Income 3 Lakh है तो भी आपको अपना Ration Card Surrender करना होगा | Surrender न करने पर आपके ऊपर कार्यवाई होगी भारत सरकार के द्वारा |

कैसे होगी वसूली Ineligible Ration Card Holder से ?

यदि आप इस Fraud में पकडे जाते हो तो आपको Rs.24/- किलो के हिसाब से गेहूं और Rs.32/- किलो के हिसाब से चावल इसके अलावां नमक, तेल, और चने की वसूली Market Rate के हिसाब से की जा सकती है।

Also Read


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *