PRADHAN MANTRI ROJGAR YOJANA 2022 | प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2022

Pradhan Mantri Rojgar Yojana Application Form, Prime Minister Loan Scheme Application Form, प्रधानमंत्री लोन योजना आवेदन  फार्म।  प्रधानमंत्री रोजगार योजना पंजीकरण। ।

प्रधानमंत्री रोजगार योजना देश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार शुरू करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान कर रही है। जो शिक्षित युवा अपना खुद का रोजगार शुरू करना चाहते हैं वो योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लोन प्राप्त कर सकते हैं।

 

PRADHAN MANTRI ROJGAR YOJANA 2022

Pradhan Mantri Rojgar Yojana के तहत देश के सभी बेरोजगार युवाओं को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए केंद्र सरकार विभिन्न बैंकों से लोन उपलब्ध कराती है । PMRY 

के अंतर्गत सरकार आपको जो लोन Provide करेगी उसपे Interest Rate भी बहुत कम ही होगा । Pradhan Mantri Loan Yojana का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। जो बेरोजगार शिक्षित लोग अपना रोजगार शुरू करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से नहीं शुरु कर पाते वह इस योजना का लाभ उठाकर अपना स्वयं का रोजगार शुरु कर सकते है ।

 

PRADHAN MANTRI ROJGAR YOJANA 2022 की विशेषताएं

रोजगार योजना के लिए देश के बेरोजगार युवा जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है तथा उनके परिवार की वार्षिक आय Rs.40, 000/- की है वही युवा Pradhan Mantri Loan Yojana 2022 का लाभ प्राप्त कर सकते हैं । योजना का लाभ प्राप्त करने वाले युवाओं को सरकार 10 से 15 दिन का निशुल्क प्रशिक्षण भी देगी ताकि वह अपने रोजगार को बेहतर ढंग से कर सकें ।

·        Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022 के अंतर्गत 10% से 20% की सब्सिडी दी जायेगी ।

·        Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022 अंतर्गत अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षण 22.5% है तथा पिछड़े वर्ग के लिए 27% है।

·        Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022 में युवा द्वारा शुरू किए गए रोजगार की कुल लागत Rs.2,00,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए।

PRADHAN MANTRI ROJGAR YOJANA 2022 का इंटरेस्ट रेट कितना है?

Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022 के तहत सरकार अलग-अलग राशि पर अलग-अलग ब्याज दरें लगाएगी। योजना के अनुसार यदि आपने पीएम रोजगार योजना के तहत Rs.25, 000/- का लोन लिया है तो आप  को 12% ब्याज देना होगा। और यदि आप Rs.25, 000/- से 1, 00, 000/-  तक लोन लेते हैं तो 15.5% ब्याज देना होगा। ब्याज के बारे में और डिटेल में जानना है तो आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पे जा के पढ़ सकते हैं

 

PRADHAN MANTRI ROJGAR YOJANA 2022 के अंतर्गत कितना लोन मिल सकता है?

Pradhan Mantri Rojgar Yojana 2022 के अंतर्गत लोन की सीमा तय की गई है। आप जिस प्रकार व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, उसी प्रकार आपको लोन दिया जाएगा। लोन योजना के अंतर्गत कारोबार के लिए ज्यादा से ज्यादा Rs.1, 00,000/- की सीमा तय की गई है, और Working Capital के लिए Rs.10, 00, 000/- रुपए की सीमा तय की गई है ।

 

PRADHAN MANTRI ROJGAR YOJANA 2022 के अंतर्गत लगने वाले उद्योग (Industry)

·        खनिज आधारित उद्योग (Mineral Based Industries)

·        वन आधारित उद्योग (Forest Based Industries)

·        कृषि आधारित उद्योग (Agro Based Industries)

·        खाद्य आधारित (Food Based)

·        वस्त्र उद्योग (Clothing Industry)

·        सेवा उद्योग (Service Industry)

PRADHAN MANTRI ROJGAR YOJANA 2022 में कौन अप्लाई कर सकता है?

·        आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष होनी चाहिए।

·        आवेदक कम से कम कक्षा 8 पास होना चाहिए।

·        आवेदक का Original Residence कम से कम 3 साल पुराना होना चाहिए ।

·        योजना के अंतर्गत परिवार की मासिक आय Rs.40,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए।

·        आवेदक के ऊपर पहले से बैंक लोन नहीं होना चाहिए|

 

PRADHAN MANTRI ROJGAR YOJANA 2022 में अप्लाई करने के लिए जरुरी दस्तावेज

·        आधार कार्ड

·        जाति प्रमाण (Caste Certificate)

·        आय प्रमाण (Income Proof)

·        पहचान  प्रमाण पत्र

·        मोबाइल नंबर

·        शुरू किए गए व्यवसाय का विवरण

·        फोटो

 

PRADHAN MANTRI ROJGAR YOJANA 2022 में अप्लाई करने की प्रक्रिया क्या है?

·        पीएम रोजगार लोन योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

·        वेबसाइट से आपको आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा।

·        आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी ।

·        सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने आवेदन फार्म को लेकर संबंधित बैंक में जाकर जमा करना होगा ।

·        बैंक में आवेदन पत्र जमा होने के एक हफ्ते बाद बैंक आपसे संपर्क करेगी।

·        बैंक द्वारा दिए हुए सभी फार्म तथा आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन होने के बाद आपको लोन दे दिया जाएगा।

·        इस प्रकार आपका प्रधानमंत्री लोन योजना के तहत आवेदन पूरा हो जाएगा।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *