पीएम जननी सुरक्षा योजना | PM JANANI SURAKSHA YOJANA (JSY) APPLY ONLINE, DOWNLOAD APPLICATION FORM
पीएम जननी सुरक्षा योजना, इसे गर्भवती महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए शुरू की गई है। इस आर्टिकल में हम आपको पीएम जननी सुरक्षा योजना से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
पीएम जननी सुरक्षा योजना क्या है?
पीएम जननी सुरक्षा योजना हमारे देश के गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, जिसकी मदत से गर्भवती महिलाएं अपनी गर्भावस्था के समय अपनी देखभाल खुद कर सकें।
पीएम जननी सुरक्षा योजना कब शुरू हुआ था?
पीएम जननी सुरक्षा योजना की शुरुआत 12 अप्रैल 2005 को तत्कालीन प्रधानमंत्री के द्वारा की गई थी ।
पीएम जननी सुरक्षा योजना का लाभ कौन ले सकता है?
पीएम जननी सुरक्षा योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को ही दिया जाएगा। इस योजना को मुख्य रूप से दो श्रेणियों में बांटा गया है:- ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं तथा शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं।
पीएम जननी सुरक्षा योजना से ग्रामीण महिलाओं को लाभ
पीएम जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाएं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती हैं, उन्हें सरकार पीएम जननी सुरक्षा योजना के तहत Rs.1, 400/- की सहायता प्रदान करती है।
पीएम जननी सुरक्षा योजना से सहरी महिलाओं को लाभ
पीएम जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सहरी महिलाओं को Rs.1, 000/- की सहायता प्रदान की जाती है| इसके अलावा सहयोगी को प्रोत्साहन के लिए Rs.2, 00/- प्रदान किए जाते हैं|
पीएम जननी सुरक्षा योजना के लिए APPLY करने की ELIGIBILITY क्या है?
· पीएम जननी सुरक्षा योजना (JSY) का लाभ लेने के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं को इसमें अपना Registration करवाना जरुरी है।
· पीएम जननी सुरक्षा योजना (JSY) का लाभ लेने के लिए गर्भवती महिला की उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
· पीएम जननी सुरक्षा योजना (JSY) में Registered सभी गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों या किसी निजी संस्थान में जाना होगा जो सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो।
· पीएम जननी सुरक्षा योजना (JSY) का लाभ केवल 2 बच्चों के जन्म तक ही दिया जाता है।
· यदि महिला मृत बच्चे को जन्म देती है तब भी उसे इस योजना के लिए Eligible माना जाएगा।
· योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे आने वाली गर्भवती महिलाओं को दिया जाएगा।
पीएम जननी सुरक्षा योजना के लिए REQUIRED DOCUMENTS क्या हैं?
· आधार कार्ड
· राशन कार्ड
· प्रमाण पत्र
· जननी सुरक्षा कार्ड
· सरकारी अस्पताल द्वारा प्राप्त डिलीवरी सर्टिफिकेट
· बैंक पासबुक
· मोबाइल नंबर
· पासपोर्ट साइज फोटो
PMJSY का फुल फॉर्म क्या है?
PMJSY का फुल फॉर्म है (Pradhan Mantri Janani Suraksha Yojana).
HOW TO APPLY FOR पीएम जननी सुरक्षा योजना (PMJSY)?
सभी गर्भवती महिलाओं को पीएम जननी सुरक्षा योजना (JSY) का लाभ प्राप्त करने के लिए, सबसे पहले इसकी Official Website पर जाकर पीएम जननी सुरक्षा योजना (JSY) का Form Download करना होगा। फिर इस फॉर्म में पूछी गई सभी सारी जानकारी भरे। फिर इस भरे हुए फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी Attach करके आंगनवाड़ी केंद्र तथा महिला स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जमा कर देना है।
0 Comments