Maharashtra Board Result 2022 SSC & HSC Release Date & Time

दोस्तों आज हम आपको Maharashtra Board Result 2022 की पूरी जानकारी देंगे, तो यदि आप जानना चाहते हैं की आपका Result कब और कहाँ आएगा तो ये Article ध्यान से अंत तक पढ़ें |

जितने भी विद्यार्थी ये साल Exam दिए हैं उन सबको अपना Result समय पे देखने को मिल जाए बिना किसी Problem के | और हम सिर्फ आपको जानकारी ही नहीं दे रहे हैं बल्कि आपको Step By Step Process भी बताएँगे की आप अपना Result कैसे देख सकते हैं |

Maharashtra Board Result 2022:

जो Board के द्वारा ये परीक्षा ली जा रही है उसका नाम है Maharashtra Secondary And Higher Secondary Education Board.

ये परीक्षा पूरी तरह से Offline ली जाती हैं जहाँ पे किसी भी प्रकार का कोई नक़ल करने की गुंजाइश नहीं होती है | परीक्षा के Question Paper परीक्षा के दिन तक पूरी तरह से गुप्त रखा जाता है, और इसे गुप्त रखने की जिम्मेदारी यहाँ की Government यानी की Maharashtra Government की होती है जो की वो अच्छे से निभाते हैं |

हर State में Board का नाम अलग होता है उसी प्रकार महाराष्ट्र में Board का नाम है SSC और HSC, जो की सिर्फ Maharashtra के Student के लिए Conduct किया जाता है | SSC का मतलब होता है 10वी और HSC का मतलब होता है 12वी |

SSC के परीक्षा का Date था 15 March से लेकर 4 April 2022 जिसके बीच में 10वी का परीक्षा लिया गया था, और HSC के परीक्षा का Date था 04 March से लेकर 30 March 2022 तक | जो की अच्छे से हो गया होगा सभी विद्यार्थियों का |

Maharashtra Board Result 2022 :

परीक्षा तो सबका अच्छे से हो गया अब आपको इंतज़ार है अपने Result का, जिसके आने के बाद आप अपने Future में कुछ करेंगे कोई First Year Junior College में Admission लेगा तो कोई जाएगा Graduation करने के लिए सब लोग कुछ न कुछ जरूर करेंगे अपनी Life में और आगे बढ़ेंगे |

Conducted ByMaharashtra Secondary & Higher Secondary Educators Board
Exam NameSSC & HSC Board Exam
LevelState Level
10th Exam Date15th March To 04th April 2022
12th Exam Date4th March To 30th March 2022
Result ModeOnline
Result DateNot Available
Websitehttps://mahresult.nic.in

How To Download / Check Online Maharashtra Board Result 2022 ?:

  1. Result Check करने के लिए सबसे पहले आपको इनके Official Website पे जाना होगा जो की है MSHSEB
  2. जैसे ही ऊपर दिए गए Link पे आप Click करेंगे वैसे ही आपके सामने इनके Website का Home Page Open हो जायेगा |
  3. फिर वहाँ पे आपको एक Option दिखेगा Result का उसपे आपको Click कर देना है |
  4. फिर अगला स्टेप है की आपको अपना रोल नंबर डालना होता है, इसके साथ ही साथ Captcha Code भी डाल दीजिये जो की साबित करता है की आप Human Being हैं |
  5. फिर आपको करना है Enter और आपका Result है आपके सामने अब आप चाहें तो इसे Save करके भी रख सकते हैं और चाहें तो Print भी दे सकते हैं |

Maharashtra SSC Result Release Date 2022:

आपको मैं बता दूँ की यदि आपने Exam दिया है SSC का तो Result आप इनके Official Website पे जा के देख सकते हैं जैसा की ऊपर टेबल में हमने आपको बताया है Website का नाम | मेरे प्यारे दोस्तों परीक्षा का Result Date तो अभी तक आया नहीं है लेकिन जैसे ही आएगा तो सबसे पहले आपको हमारे Website पे ही दिखेगा |

आपको ये परीक्षा में पास होना बहुत ही अनिवार्य है क्यूंकि तभी आपको आगे Admission मिलेगा F.Y.J.C. में, और आपको भविष्य में क्या करना है वो Decide करेंगे |

Maharashtra HSC Result Release Date 2022:

HSC यानि की 12वी का Result Online Release किया जायेगा, जिसे देखने के लिए आपके पास आपका एडमिट कार्ड होना चाहिए जिसमे आपका रोल नंबर लिखा होता है उसी की मदत से आप अपना Result देख सकते हो की आप पास हुए हो या Fail.

SSC हो या HSC दोनों परीक्षा में पास होने के लिए आपको कम से कम 33% तो लाना होगा तभी आप पास होते हो | HSC Result का Date तो अभी तक Confirm नहीं हुआ है, दोस्तों लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है बहुत जल्द Result आएगा |

इसका भी अपडेट सबसे पहले हम ही आपको देंगे |

ये थी हमारी थोड़ी सी मदत आपके लिए जो की मैं आशा करता हु की आपके काम आएगी, और यदि आपको हमारा ये पोस्ट अच्छा लगा है तो कृपा करके इसे शेयर करें अपने बाकी दोस्तों के साथ और कमेंट भी जरूर करें |

धन्यवाद् ♥

ये भी पढ़ें

Related Post