कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना-ई सुविधा | Kabir Antyeshti Anudan Yojana-E Suvidha

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है ? | योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को कितने रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी ? | कबीर अंत्येष्टि योजना क्या है? | कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि? | कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में लाभार्थी को कितने रुपये की आर्थिक अनुदान मिलता हैं ? | Kabir Antyeshti Anudan Yojana Near Vasai-Virar, Maharashtra

कबीर अंत्येष्टि योजना क्या है?

इस योजना की शुरुआत बिहार सरकार द्वारा 2007 में की गई थी, जिन परिवारों के पास बीपीएल का कार्ड है उन सभी परिवारों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

जब कभी परिवार के किसी भी सदस्य की मृत्यु होती है तो इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को उस सदस्य का अंत्येष्टि करने के लिए 2014 तक 1,500 रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब उसकी राशि को बढ़ाकर 3,000 कर दिया गया है।

कबीर अंत्येष्टि योजना

क्या योजना को बिहार सरकार के देख रेखा में लॉन्च किया गया है जिसका नाम है “कबीर अंत्येष्टि योजना” इसके तहत बिहार राज्य के जीतने भी गांव हैं उन सभी गांवों के मुखिया यानी की पंचायत को पहले से ही सरकार 15,000 रुपये एडवांस में देके रखती है | तकी जब कभी भी अचानक से ऐसा कुछ हो और गांव के किसी भी सदस्य को इसकी जरूरत पड़े तो दिया जा सके |

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना-ई सुविधा | Kabir Antyeshti Anudan Yojana-E Suvidha

ना सिर्फ गांव के पंचायत को बल्की नगर निगम को 90,000, नगर परिषद को 60,000 और नगर पंचायत को 30,000 की राशि पहले से ही प्रदान कर दी जाति है |

कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ सिर्फ इनको मिलेगा

कबीर अंत्योष्टि योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं परिवार को मिलेगा जो 10 साल या उसके अधिक समय से बिहार में रह रहे हैं | यादी आपको 10 साल नहीं हुए हैं बिहार में रहते हुए तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं |

बिहार कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना 2022 Highlights

योजना का नामकबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना
आरंभ की गईबिहार सरकार द्वारा
विभागसमाज कल्याण विभाग
उद्देश्यदाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के बीपीएल परिवार
राज्यबिहार
लाभ3000 रूपए की एकमुश्त राशि
साल2022
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ऑफलाइन
अधिकारिक वेबसाइटClick Here

कबीर अंत्येष्टि योजना का उद्देश क्या है?

दोस्तों ये तो जग जाहिर है कि बिहार में अभी भी कुछ ऐसी जगह है जहां पर लोगों को ये नहीं पता है कि तरक्की मतलब होता क्या है? लोगों की जिंदगी में पैसे की बहुत किल्लत है वो अपनी जिंदगी के रोज मर्रा के समान को जोड़ने के लिए बहुत मेहनत करते हैं ऐसे में यादी उन्हें कुछ हो जाए तो उनकी मदद के लिए कौन आगे आएगा |

इसलिए सरकार ने ये कदम उठाया है उनकी मदद करने के लिए, तो जिनके पास बीपीएल का कार्ड है यदी उनके परिवार में किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है, तो बिहार सरकार उनके अंतिम संस्कार के लिए 3,000 रुपये की राशि प्रदान करती है जिससे कि उनका अंतिम संस्कार अच्छे तारिके से हो सके |

कबीर अंत्येष्टि योजना के लाभ और विशेषाएं

  1. इस योजना की सुरुआत बिहार सरकार द्वारा किया गया था |
  2. यादी आप एक बीपीएल कार्ड धारक हैं तो आप योजना का लाभ उठा सकते हैं |
  3. इस योजना के तहत हर परिवार को 3,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी मृतक के अंतिम संस्कार के लिए |
  4. एक डेटा के हिसाब से साल 2020-21 में लगभाग 1,525,67 लोगों को इसका लाभ मिला है बिहार सरकार द्वारा |
  5. बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य के नागरिक इसका फ़ायदा नहीं उठा सकते हैं |
  6. बिहार के नागरीकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा |
  7. लोग जागरुक बनेंगे और सरकार की मदद भी करेंगे बिहार को और आगे बढ़ाने में |

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना की पात्रता मापदंड

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आप बिहार के मूल निवासी होने चाहिए |
  • यदि आप एक BPL कार्ड धारक हैं तो ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
  • यदि आप बिहार में १० साल से अधिक समय से रह रहे हैं तो ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते है |
  • इस योजना में आयु के हिसाब से पैसे नहीं मिलते हैं, आपकी उम्र कुछ भी हो अमाउंट हर उम्र के लोगों को बराबर ही मिलेगा |

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  1. मरने वाले व्यक्ति (मृतक) का आधार कार्ड |
  2. बैंक अकाउंट की जानकारी |
  3. BPL कार्ड की फोटोकोपी |
  4. मृत व्यक्ति का प्रमाण पत्र (डेथ सर्टिफिकेट ) |

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन के आवेदन करने की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इनके ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना होगा |
  • जैसे ही आप वेबसाइट पे जाएंगे तो आपके सामने होम पेज आएगा |
  • इसके बाद वहां आपको एक ऑप्शन दिखेगा रजिस्ट्रेशन का उसपे आपको क्लिक कर देना है |
  • जैसे ही आप इसपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा वहां पर आपको अलग अलग योजनाओं के नाम दिखेंगे |
  • उसमे से आपको कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना को सेलेक्ट करना है |
  • इसके बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म आ जायेगा |
  • एप्लीकेशन फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भर देना है |
  • इसी के साथ पूछे गए सभी डाक्यूमेंट्स को इसके साथ आत्ताच कर देना है |
  • अब ये सब करने के बाद एक बार अच्छे से देख लें की आपके द्वारा भरी गयी सभी जानकारी सही है या नहीं |
  • यदि सही है तो सबमिट बटन पर क्लिक करके है |

कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के लिए ऑफलाइन अप्लीकेशन के आवेदन करने की प्रक्रिया

  1. यदि आप इसका लाभ ऑफलाइन उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पंचायत कार्यालय, नगर परिषद् कार्यालय या नगर निगम कार्यालय में जाना पड़ेगा |
  2. वहां जाने के बाद आपको अफसर से मिलना पड़ेगा, वो आपको एक फॉर्म देंगे |
  3. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को अच्छे से भर लेना है और साथ में सभी डॉक्मेंट्स को भी लगा देना है |
  4. और फॉर्म को उसी अधिकारी को जमा करा देना है, वो अधिकारी उस फॉर्म को लेके वेबसाइट पे अपलोड कर देंगे और कुछ दिन बाद ही पैसा आपके अकाउंट में आ जायेगा |