Indian army Air Defence College recruitment 2022 । Indian army Air defence college । sarkari result । join the Indian army । free job alert । Indian army recruitment 2022 10th pass । army air defence । What is the age limit for Indian army Air defence college recruitment 2022 ? | What is the educational qualification for Indian army Air defence college recruitment 2022 ? | Defence Recruitment 2022 | Indian Army
Army Air Defence College Recruitment 2022
यदि आप एक भारत के नागरिक है तो इंडियन आर्मी एयर डिफेंस कॉलेज आपके लिए लाया है Laboratory Assistant, Lower Division Clerk And Stenographer. इन तीन पोस्ट पर भर्तियां निकली है जिनके बारे में हम आज इस Article में जानेंगे ।
Name Of The Post | No Of Vacancy |
Laboratory Assistant | 01 |
Lower Division Clerk (LDC) | 01 |
Stenographer Grade II | 01 |
What Should Be Age Limit To Apply For For Army Air Defence College ?
1) यदि आप Laboratory Assistant: के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी उम्र 18 से 25 साल के बीच में होनी चाहिए ।
2) यदि आप Lower Division Clerk: के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपकी उम्र 18 से 30 साल होनी चाहिए ।
3) और यदि आप Stenographer: के लिए अप्लाई कर रहे हैं तू भी आपकी उम्र 18 से 30 साल के बीच में ही होनी चाहिए ।
What Is The Salary For Army Air Defence College ?
1) यदि आपको laboratory assistant की नौकरी मिलती है तो आपकी सैलरी Rs.25,500/- से लेकर Rs.81,100/- तक होगी ।
2) यदि आपको lower division clerk की नौकरी मिलती है तो इस पोजीशन पर आपको Rs.19,900/- से लेकर Rs.63,200/- तक की सैलरी मिल सकती है ।
3) और वही अगर आपको stenographer की नौकरी मिल जाती है तो यहां पर भी सैलरी आपको उतनी ही मिलेगी जितनी कि आपको laboratory assistant में मिलती है । मतलब आपकी सैलरी होगी Rs.25,500/- से लेकर Rs.81,100/- के बीच में ।
What is the eligibility criteria for Army Air defence college recruitment 2022 ?
1) Laboratory Assistant
A) यदि आप laboratory assistant के लिए Apply कर रहे हैं तो आपका Graduation Complete होना चाहिए Science से जिसमें कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स यह तीनों सब्जेक्ट अपने लिए हुए होने चाहिए आपके ग्रेजुएशन में ।
B) दूसरा ऑप्शन है कि आपने डिप्लोमा किया हो इलेक्ट्रिकल या तो मैकेनिकल या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूटर से इंजीनियरिंग किया हो तब आप laboratory assistant के लिए अप्लाई करने के लिए एलिजिबल होते हैं ।
2) Lower Division Clerk
A) यदि आपने मेट्रिक किया है 12th क्लास के साथ और 12th क्लास आप पास हो तो आप lower division clerk के लिए अप्लाई कर सकते हो आप eligible हो।
B) lower division clerk के लिए जो दूसरा सबसे मेन और इंपॉर्टेंट क्राइटेरिया है वह यह है कि आपका टाइपिंग स्पीड 35 वर्ड्स का होना चाहिए पर मिनट तो भी आप अप्लाई कर सकते हो ।
Stenographer
A) Stenographer के लिए यदि आपने मैट्रिक किया है 12th क्लास के साथ और आप 12th में पास हो तो आप स्टेनोग्राफर के लिए एलिजिबल कैंडिडेट हो ।
What is this selection process of Army air defence college recruitment 2022 ?
Indian Army Air defence college Recruitment 2022 का जो प्रोसेस है वह बिल्कुल सिंपल है written examination होगा इसमें सिलेबस में कुछ जनरल इंटेलिजेंस के Questions आएंगे कुछ Reasoniy के Questions आएंगे कुछ Numerical Aptitude आएगा जनरल इंग्लिश कुछ आपसे पूछे जाएंगे सोशल अवेयरनेस के बारे में पूछा जाएगा और आपकी ग्रामर चेक किए जाएंगे और भी कुछ क्वेश्चन पूछे जाएंगे सब्जेक्ट के रिलेटेड ।
How to apply for Indian Army Air defence college recruitment 2022 ?
नीचे आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म मिलेगा उस एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट आउट करके उसको आप उसमें जो भी डिटेल्स रिक्वायरमेंट है वह आपको Fill करनी है उसके बाद इस एप्लीकेशन को आपको
Army air defence college : Golabandha (PO), Ganjam (District), Odisha – 761052
यहां पर आपको भेज देना है By कुरियर ।
What is the last date to apply for Army air defence college recruitment 2022 ?
ऊपर बताई हुई सभी चीजों में यदि आप फिट बैठते हैं और आपको लगता है कि आप एलिजिबल कैंडिडेट हैं इन तीनों में से बताए हुए किसी भी एक पोस्ट के लिए तो आप जरूर अप्लाई कर सकते हैं यहां पर अप्लाई करने का जो लास्ट डेट है वह 18 जुलाई 2022 तो अभी आपके पास 1 महीने का समय है ।
Also Read