जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें ? How To Open GST Suvidha Kendra Franchise, GST Suvidha Kendra Franchise Apply Online.
दोस्तों हम सब कुछ न कुछ अपनी जिंदगी में करना चाहते हैं, लेकिन हमें कोई बताने वाला नहीं होता सही रास्ता दिखाने वाला नहीं होता, ऐसे में हमें कैसे अपनी मंजिल मिलेगी जब हमें राश्ता ही न पता हो |
दुनिया में लगभग 90% लोग ऐसे है जिनको अपनी जॉब यानि की नौकरी बिलकुल पसंद नहीं है, वो किसीकी गुलामी करना पसंद नहीं करते लेकिन मजबूरी में करना पड़ता है | ऐसे लोग अपने मर्जी के मालिक होते हैं और उनको अपने हिसाब से काम करना पसंद है |
खुद का कुछ करना चाहते हैं जैसे की कोई Business, जिसमे उन्हें समय की कोई पाबन्दी न हो अपने समय पे जाओ जब मन करे चले आओ | तो आज हम इसी Problem का Solution लेके आये हैं जहाँ पे आपको किसका गुलाम बन के काम नहीं करना है, यहाँ आप खुद का अपना Business शुरु करेंगे |
हम जिस Business के बारे में बात करने जा रहे हैं वो है जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें ? How To Open GST Suvidha Kendra Franchise, GST Suvidha Kendra Franchise Apply Online.
जीएसटी सुविधा केंद्र कैसे खोलें ?
Goods And Service Tax (GST) जुलाई 2017 में भारत सरकार द्वारा पूरे भारत में लागू किया गया था। July 2017 से पहले बहोत प्रकार के Tax हुआ करते थे जैसे की VAT, CST, Duty और भी बहुत कुछ, तो आपको एक ही Prodcut पे अलग अलग Tax भरना पड़ता था | जो की GST आने के बाद बंद हो गया है अब आपको एक Product पे अलग अलग Tax नहीं भरना होता है अब आप एक ही Tax भरते हो | GST को सभी Tax का जोड़ भी कहा जा सकता है |
जीएसटी सुविधा केंद्र के लिए आपको Goods And Service Tax Network के माध्यम से Private Companies को Goods And Service Tax Provider (GSP) का लाइसेंस देना पड़ता है।

आप इन्ही Companies की मदद से अपना खुद का जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते है। आप की जानकारी के लिए बता दूं की जीएसटी सुविधा केंद्र की Franchise खोलने में सिर्फ GSP License वाली Company ही Help कर सकती है |
How to Open GST Seva Kendra ?
तो आप भी अगर इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं और अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको पूरी जानकारी दी जाएगी | हमारे देश में बेरोजगारी इतनी ज्यादा भड़ गयी है की लोगों को रोजगार मिलना बहुत ही मुश्किल हो रहा है लेकिन आज इस पोस्ट के बाद आप बिलकुल बेरोजगार नहीं रहेंगे, क्यूंकि आपके पास आपका खुद का कोई बिज़नेस होगा जिसका नाम है GST Suvidha Kendra.
Government Of India द्वारा GST के बाद भारत में Business करने वाले लोगों को बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं, और दिक्कत का सामना उनको ही करना पड़ रहा है जिनको इसकी Knowledge ही नहीं है | लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है आपकी सारी तकलीफ आज यहाँ इस पोस्ट के बाद दूर हो जाएगी |
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने से होने वाले लाभ | GST Suvidha Kendra Franchise
नीचे कुछ सूचियां दी गयी हैं जो आपको बताती हैं कि यदि आप जीएसटी सुविधा केंद्र खोलते हैं तो इससे आपको क्या फायदा होगा ?
- सबसे पहली चीज जीएसटी सुविधा केंद्र भारत का कोई भी नागरिक बहुत ही आसानी से खोल सकता है |
- जीएसटी सुविधा केंद्र: खोलने के बाद न ही सिर्फ आपकी इनकम बढ़ेगी बल्कि बहुत से लोगों की आप मदत भी कर सकते हो |
- जीएसटी सुविधा केंद्र: चालू करने में आपको लाखों रुपये खर्च करने की भी जरुरत नहीं है, आप बहुत ही कम लागत में जीएसटी सुविधा केंद्र शुरू कर सकते हैं | आपको सिर्फ कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स Gadgets खरीदने पड़ेंगे |
- जीएसटी सुविधा केंद्र: की मदत से आप लोगों का GST Registration भी कर सकते हैं जिसके लिए आप उनसे पैसे Charge कर सकते हैं, और GST Return भी File कर सकते हैं उसका भी आपको पैसा मिलता है |
- जीएसटी सुविधा केंद्र: से आप हर महीने Rs.30,000/- की Income बड़े ही आराम से कर सकते हैं |
What Equipment Do You Need to open GST Suvidha Kendra?
जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने के लिए आपको कुछ Equipment की जरुरत होगी जिनकी लिस्ट नीचे दी गयी हैं |
- Computer / Laptop
- Desk Top
- Printer
- Scanner
- Finger Print Scanner
What Is The Eligibility For Opening GST Suvidha Kendra ?
जीएसटी सुविधा केंद्र चालू करने के लिए Government की कुछ शर्ते हैं जिनको आपको पूरा करना पड़ेगा तभी आप जीएसटी सुविधा केंद्र खोल सकते हैं, जिनका लिस्ट आपको नीचे मिल जायेगा |
- जीएसटी सुविधा केंद्र : खोलने के लिए सबसे पहली और Important चीज जो है की आपको Indian Citizen होना चाहिए |
- जीएसटी सुविधा केंद्र : जहाँ आप चालू करोगे आपका Address भी वहीँ का होना चाहिए |
- जीएसटी सुविधा केंद्र : खोलने वाला व्यक्ति कम से कम 12वी पास होना चाहिए |
- जीएसटी सुविधा केंद्र : चालू करने के लिए आपको कंप्यूटर का थोड़ा बहुत Knowledge होना चाहिए और MS Excel भी आना चाहिए |
- जीएसटी सुविधा केंद्र : खोलने के लिए आपके पास कम से कम 100-150 वर्ग मीटर की जगह होनी चाहिए |
What Is The Process To Apply For GST Suvidha Kendra Online ?
दोस्तों आशा करता हूँ की आपको ऊपर बताई गयी जानकारी पसंद आ रही है, तो अब आपको लास्ट में सिर्फ एक चीज करना है जो की आपको नीचे बताया गया है |
- सबसे पहले आप जिस कंपनी द्वारा फ्रैंचाइज़ी लेना चाहतें हैं, उसके लिए आपको Official Link पर जा कर कंपनी की List देखनी होगी।
- जैसे ही आप लिंक पे क्लिक करोगे तो आपके सामने सभी Companies की List Open हो जाएगी |
- इसके बाद आप जिस कंपनी से जीएसटी सुविधा केंद्र खोलना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करेंगे |
- अब आपके सामने कंपनी की Official Website Open हो जाएगी।
- आप अब Company की Website के Home Page पर आपको Contact Us के Option पर Click करना होगा।
- Contact Us पेज पे नीचे Scroll Down करेंगे तो वहां आपको ऑप्शन दिखेगा Request A Call Back, इस पर आपको Click करना है |
- इतना करके आपको छोड़ देना है फिर आपको कंपनी की तरफ से Within 24 Hours में कॉल आएगा, तो आपको अपने जीएसटी सुविधा केंद्र के बारे में सब कुछ बताना है जो आपसे उनका Representative पूछेगा |
- इसके बाद वो आपको अपने कंपनी के बारे में समझायेगा |
- ये सब प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद आपको कुछ ही दिनों में अनुमति मिल जाएगी जीएसटी सुविधा केंद्र खोलने की |
1 Comment
Neeraj kumar · August 6, 2022 at 6:46 am
Official link kaha milega…????