दोस्तों HTET का मतलब होता है “हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट” जिसका रिजल्ट आ चुका है 19 दिसंबर 2022 को। आपको रिजल्ट कैसे चेक करना है? प्रोसेस क्या है? वह सारी चीजें आपको इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे।
रिजल्ट बताने से पहले कुछ जानकारी देना बहुत ही आवश्यक है, तो मैं आपको बता दूं कि इस एग्जाम में HTET में टोटल 2,61,000 के आसपास कैंडिडेट्स ने Exam के लिए Appear किया था। जिसमें 1,88,000 से लेकर 1,90,000 के बीच में फीमेल्स थी और 73,000 से लेकर 75,000 के बीच में मेल्स थे और 5 से लेकर 10 के बीच में ट्रांसजेंडर्स थे।
Is HTET Result 2022 Out? When will the Haryana TET Result 2022 be released?
अभी भी बहुत सारे लोग कंफ्यूज हैं कि HTET का रिजल्ट आया है या नहीं आया है तो आपको बता दूं कि कंफ्यूज मत होइए HTET का रिजल्ट आ चुका है 19 दिसंबर 2022 को ही रिजल्ट आ गया है ।

How to download HTET Result 2022 ?
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है bseh.org.in
- जैसे आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप इनके वेबसाइट के होम पेज पर जाएंगे ।
- होम पेज पर आपको HTET Result एक ऐसा दिखेगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना है ।
- जैसे आप उस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने ओपन होगा एक नया पेज।
- इसके बाद वहां पर आपको LogIn डिटेल्स डालने होंगे जैसे कि आपके Registration Number, Password और Captcha .
- यह डिटेल भरने के बाद आपका रिजल्ट हो जाएगा डाउनलोड तो आप उसका PDF सेव करके अपने फोन में रख सकते हैं साथ-साथ आप उसका एक प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।
What is the official website to check HTET Result?
HTET का रिजल्ट चेक करने के लिए हरियाणा का जो ऑफिशियल वेबसाइट है वो है bseh.org.in
0 Comments