E-Shram Card Ke Fayde, लाभ, E-Shram Card Benefit, E-Shramik कार्ड के फायदे, E-Shramik Card के लाभ | दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं इन E-Shram Card के बारे में आज हम आपको बताएँगे कि यदि आपके पास भी है शर्म कार्ड तो आपको मिल सकता है 6 लाख रूपया कैसे आइये जानते हैं |
E-Shram Card Ke Fayde :
श्रम कार्ड को लेकर आज कल बहुत बड़ी बड़ी Update आ रही है Indian Government बहुत ही तेजी से और Activelly काम कर रही है श्रम कार्ड पे, श्रम कार्ड को दो नयी योजना से जोड़ा गया है जिससे Card Holder’s को ज्यादा फायदा मिल सके |
E-Shram Card को जोड़ा गया दो बड़ी योजनाओं से :
भारत सरकार ने E-Shram Card के साथ जिन दो बड़ी योजनाओं को जोड़ा है उनका नाम है 1) आवास योजना 2) और दूसरा है आयुष्यमान भारत योजना |
आवास योजना क्या है ?
आवास योजना के तहत जिनके पास श्रम कार्ड है जो गरीब परिवार से Belong करते हैं, उनको पक्का घर बनाने के लिए Government Rs.1,30,000/- प्रदान कर रही है | जिसका लाभ हर एक गरीब व्यक्ति ले सकता है जिनके पास श्रम कार्ड है |
आयुष्यमान भारत योजना क्या है ?
आयुष्मान भारत योजना के तहत श्रम कार्ड धारकों को जो की गरीब है, उन सबका अयुष्मान कार्ड भारत सरकार के द्वारा बनाया जाएगा | आयुष्मान भारत कार्ड की मदद से एक गरीब व्यक्ति को सालाना 5 लाख का Health Insurance दिया जाएगा |
जिससे की अगर उन्हें कभी कोई बीमारी हो और वो अपना इलाज करवाना चाहते हैं तो करवा सकते हैं बड़े बड़े हॉस्पिटल में वो भी फ्री |
1) E-Shram Card Ke Fayde | E-Shram Card Benefit’s – Awas Yojana
दोस्तों यदि आप हमारे Regular पाठक हैं तो आपको पता ही होगा की इस Topic के ऊपर हमने Already एक Article लिख रखा है कृपया नीचे दिए गए Link पे क्लिक करें आपको आवास योजना के बारे में पूरा डिटेल पता चल जाएगा |
2) E-Shram Card Ke Fayde | E-Shram Card Benefit’s – Ayushman Bharat Yojana
जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया कि श्रम कार्ड में दो बड़ी योजनाएं जुडी हैं जिसमे से की आशा करता हूँ की आपने पहली योजना को ध्यान से पढ़ लिया होगा जिसका नाम है प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना |
अब हम बात कर लेते हैं दूसरी योजना का जिसका नाम है अयुष्मान भारत योजना |
आयुष्मान भारत योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है ?:
- जो अपना जीवन यापन भीख मान के कर रहे हैं जो बिलकुल ही गरीब हैं वो लोग |
- यदि आप ऐसे परिवार से हैं जिसमें 16 से 59 वर्ष का कोई भी पुरुष नहीं है तो आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं |
आयुष्मान भारत योजना के फायदे
दोस्तों यदि आपने आयुष्मान भारत योजना में खुद को Register कर लिया तो आपको सालाना 5 लाख का Health Insurance मिलता है, जो की एक बहुत ही बड़ी Amount है |
मान लो यदि कभी आपका तबियत ख़राब होता है और आपको बड़ा खर्चा आया अगर आपके पास आयुष्मान भारत योजना का Insurance नहीं है तो आप इतने सारे पैसे कहाँ से लाओगे |
सीधी सी बात है उधार लेना पड़ेगा आपको किसी से जो की आपके लिए एक Liability बन जाती है, तो आप किसी कर्ज में न पड़ो किसी से लोन न लेना पड़े इसलिए आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर करना अनिवार्य है |
0 Comments