ई-जनगणना 2022-23: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, E- Census 2022 एप्लीकेशन फॉर्म, व Janganana List

E-Census 2022-23 | ई – जनगणना 2022-23

अब दुनिया डिजिटल हो गई है हर काम डिजिटली हो रहा है तो इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए अब सरकार भी हर काम डिजिटली कर रही हैं । पहले जब जनगणना होता था तो गवर्नमेंट के ऑफिसर्स लोगों के घर जाते थे और हर एक फैमिली में कितने मेंबर हैं सबको गिनती किया जाता था और एक रजिस्टर में लिखा जाता है तो यह प्रोसीजर काफी लंबा था और इसमें समय भी बहुत लगता था ।

दुनिया अभी जब डिजिटल हो गया है हर काम आजकल घर बैठे हो जाता है आज आपको work from home भी मिलता है, घर से आप बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, घर से आप बहुत कुछ बैठे बैठे कर सकते हैं तो इन्हीं सब चीजों का फायदा उठाते हुए डिजिटल इंडिया की तरफ भारत सरकार ने एक कदम और बढ़ाया है और वह अब जनगणना Digitally करेंगे तो सब को भाग लेना बहुत जरूरी है इसमें | तो कैसे लेना है Procedure क्या है डाक्यूमेंट्स क्या-क्या लगने वाले हैं आज के इस आर्टिकल में हम आपको वह सारी चीजें बताएंगे |

E-Census 2022-23 Announced By Home Minister Amit Shah

India में हर 10 साल में जनगणना की जाती है तो गृह मंत्री अमित शाह जी ने जनगणना के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है भारत सरकार अब जनगणना को तकनीकी से जोड़ेगी जिससे 2024 तक जितने भी पैदा होंगे कितनों की डेथ हो रही है वह सारी चीजें एक सॉफ्टवेयर बनाया जाएगा सरकार द्वारा उस सॉफ्टवेयर में सारी Updation कर दी जाएंगी । उसके बाद जो भी आगे होगा जैसे की किसी का Birth होगा उनका डिटेल वहां पर आएगा, किसिकी Death होगी तो उनकी भी डिटेल होगी तो उस हिसाब से सरकार प्लानिंग कर रही है तो इससे क्या होगा आने वाले 25 सालों की प्लानिंग सरकार एडवांस में कर सकेगी और इससे आम जनता को भी बहुत फायदा होगा |

Last Time जब जनगणना 2011 में हुई थी और उसके 10 साल बाद 2021 में होनी थी लेकिन आप सबको पता है उस वक्त Covid-19 आ गया था जिसकी वजह से जनगणना नहीं हो पाई थी ।

आसाम में डायरेक्टरेट आफ सेंसस ऑपरेशन बिल्डिंग का उद्घाटन करते वक्त अमित शाह जो कि हमारे देश के गृह मंत्री हैं उन्होंने ही ई – जनगणना का अनाउंस किया है और इस काम में सरकार के जितने भी डिपार्टमेंट है सभी डिपार्टमेंट से कुछ न कुछ हेल्प लिया जाएगा और आजकल तो मोबाइल हर किसी के पास है बहुत ही ऐसा कोई होगा जिनके पास मोबाइल नहीं है या बहुत ही पिछड़ा इलाका जो है देश में उनके पास मोबाइल नहीं होगा| जिन जिन के पास मोबाइल है, तो मोबाइल के जरिए आप जनगणना में भाग ले सकते हैं और वहां पूछे गए सवालों के जवाब दे सकते हैं ।

E-Census| ई – जनगणना 2022-23 का मुख्य उद्देश्य

ई – जनगणना का मुख्य उद्देश्य है जनगणना को आसानी से करना जिससे कि जनगणना सरल तरीके से हो जाएगा और जैसे कि मैंने आपको पहले बताया कि पहले क्या होता था लोग घर घर जाते थे मतलब सरकारी कर्मचारी जो हैं लोगों के घरों में जाते थे और उनसे उनके परिवार की पूरी डिटेल लेते थे कि आपके परिवार में कितने जन हैं, बच्चे कितने हैं, बुजुर्ग कितने हैं वह सब चीजें ।

अब उनको घर घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस योजना की मदद से सरकार का समय भी बचेगा, पैसा भी बचेगा और काम में transparency भी होगी । तो इस योजना में आप ऑनलाइन भाग ले सकते हैं आप खुद अपने परिवार का डिटेल वहां Fill कर सकते हैं जिससे सरकार को आगे की प्लानिंग और भारत सरकार आगे जाकर कुछ और अपने देश के नागरिकों के लिए कर सके इसके लिए यह योजना लांच किया गया है |

Key Highlights Of E-Census| ई – जनगणना 2022-23

योजना का नामई-जनगणना
किसने आरंभ कीभारत सरकार
लाभार्थीभारत के नागरिक
उद्देश्यडिजिटल माध्यम से जनगणना करना
आधिकारिक वेबसाइटजल्द लॉन्च की जाएगी
साल2022

Eligibility and Important Documents Of E-Census | ई – जनगणना 2022-23

  1. इस योजना में आप भाग तभी ले सकते हैं यदि आप एक भारत के स्थाई नागरिक हैं ।
  2. आपके पास आपका Aadhar Card होना चाहिए ।
  3. आपका Address Proof भी होना चाहिए जो कि आधार कार्ड ही होता है तो इससे आपका काम हो जाएगा ।
  4. आपको अपना Income Certificate भी देना होगा यहां पर ।
  5. आपकी उम्र कितनी है इसका भी आपको प्रूफ देना पड़ेगा ।
  6. एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ भी लगेगा आपका ।
  7. आपका मोबाइल नंबर भी लगेगा यहां पर ।
  8. इन सबके साथ साथ आपको e-mail id भी यहां पर देनी पड़ेगी और आजकल तो हर एक व्यक्ति के पास e-mail id है जिसके पास मोबाइल है ।
  9. और भी यदि कुछ रह जाता है जो कि शायद मैं इसमें नहीं कर पाया कुछ न्यू अपडेट आएगा तो हम अपने आर्टिकल में जरूर अपडेट करेंगे और आप भी चेक आउट कर सकते हैं ।

How To Apply For E-Census | ई – जनगणना 2022-23

जैसा कि मैंने आपको शुरू में ही बताया कि अभी सिर्फ और सिर्फ हमारे देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा ई – जनगणना की घोषणा की गई है इसका अभी कोई भी प्रोसेस कोई भी प्रक्रिया जो भी होती है वह सब कुछ अभी निर्धारित नहीं किया गया है |बहुत ही जल्द इसका मोबाइल एप्लीकेशन या इनकी वेबसाइट बनाई जाएगी और जो भी प्रोसेस होगा वह सब हम आपको अपने इस आर्टिकल में जरूर बताएंगे तो यदि आप Updated रहना चाहते हैं कि ई – जनगणना कैसे करनी है तो आप हमारे साथ बने रहे, धन्यवाद ।

Some Important Links

NameWebsite
UP Scholarship 2022-23: ऑनलाइन फॉर्म, Scholarship.up.gov.in स्टेटस व CorrectionClick Here
अग्निपथ योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व Agneepath Yojana चयन प्रक्रियाClick Here
{ रजिस्ट्रेशन } राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2022- ऑनलाइन आवेदन व लाभClick Here
FinancialhelprkClick Here