Taxi for ladies only | ladies cab | lady cab service | lady cab service in Delhi | female driver for higher in Delhi | cab service near me
Lady Cab Drivers Service In Delhi
दोस्तों जैसा की आप सबको पता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी हैं और उन्होंने आपने State में वहां के नागरिकों के लिए बहुत कुछ किया हैं समय-समय पर अलग-अलग चीजें लेकर आते रहते हैं, जैसे कि कुछ समय पहले उन्होंने शुरू किया था बस यात्रा मुफ्त में महिलाओं के लिए लेडीस के लिए जो की बहुत ही सफल साबित हुआ है आज तक पूरे देश में किसी भी स्टेट ने ऐसा नहीं किया था ।
Driving एक ऐसा प्रोफेशन है जो कि खास कर भारत में सिर्फ पुरुष ही करते हैं और यह पुरुष प्रधान प्रोफेशन है । जो महिलाएं ड्राइविंग सीखना चाहते हैं ड्राइविंग के प्रति वह इच्छुक हैं और उसकी मदद से वह कुछ कमाना भी चाहते हैं अपना फाइनेंसियल को स्ट्रांग बनाना चाहते हैं तो वह इस योजना का लाभ उठा सकती हैं तो आप इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हैं प्रोसेस क्या है कौन इस योजना का लाभ ले सकता है कैसे क्या करना है वह सारी जानकारी हम आपको आज के इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो चलिए शुरू करते हैं ।
Key Factors Of Delhi Female Cab Driver Scheme 2022
योजना का नाम | Delhi Female Cab Drivers Scheme |
द्वारा लॉन्च किया गया | अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के सीएम |
लॉन्च वर्ष | 2022 |
State | दिल्ली |
लाभार्थियों | दिल्ली की आकांक्षी महिलाएं |
वेब पोर्टल | जल्द आ रहा है |
Delhi Female Cab Drivers Scheme 2022
दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए एक योजना शुरू करने का फैसला लिया है जिसका नाम है Delhi female cab driver scheme. इस योजना के तहत उन सभी महिलाओं को प्रोफेशनल ड्राइवर बनाया जाएगा जो खुद की दम पर कुछ करना चाहते हैं अपनी जिंदगी में कुछ हासिल करना चाहते हैं तो दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए बहुत कुछ कर रहा है उसके लिए जितनी तारीफ की जाए उतना कम है । ड्राइविंग सीखने के लिए महिलाओं को जिन भी चीजों की जरूरत होती है वह सारी जरूरतें दिल्ली सरकार द्वारा पूरा किया जायेगा।
महिलाओं को ड्राइविंग सीखने में जितना खर्चा लगेगा उसमें से आधा सरकार देगी और आधा Fleet Owners को ढूंढने में ।
इस योजना के तहत ना तो केवल महिलाओं को ड्राइविंग सिखाई जाएगी बल्कि जितनी भी कंपनियां हैं जो कि ड्राइविंग कि उनके पास एजेंसी है उन लोगों को भी नौकरी का और बिजनेस Grow करने का मौका मिलेगा ।
दिल्ली सरकार बहुत ही जल्द परिवहन विभाग से मिलकर उनसे बातचीत कर के Automaker और Aggregators से EOI का अनुरोध करेगा । इस टेक्नोलॉजी की मदद से सरकार को यह पता चलेगा कि इतनी महिला ने इस योजना का लाभ उठाया और उनको नौकरियां मिली तो इसके वजह से उनको ट्रैक रहेगा आगे और भी कुछ अच्छा करने के लिए सोचेंगे ।
Delhi female cab driver scheme के उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य बिल्कुल साफ और क्लियर है कि दिल्ली सरकार महिलाओं को अपने सपने सच करने का मौका दे रही है जो Housewife हैं और अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहती है । जो महिलाएं ड्राइविंग करना चाहती हैं और ड्राइविंग में अपना करियर बनाना चाहती हैं तो उनके लिए यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
मेरे प्यारे दोस्तों आशा करता हूं कि आपको बोर नहीं लग रहा है 🤣😀 ये आर्टिकल पढ़ते वक्त और लगनी भी नही चाहिए क्योंकि यह आपके भविष्य का सवाल है, तो अभी तक आपको हमारा लेख पसंद आ रहा है तो कृपा करके इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और कुछ प्यारा सा कमेंट कर सकते हैं जो भी आपको अच्छा लगे ।
चलिए आगे का आर्टिकल Continue करते हैं पढ़ने के लिए आपको और भी महत्वपूर्ण चीज मालूम पड़ेगी।
Delhi female cab driver scheme के लाभ
- जब आप इस योजना में रजिस्टर्ड करेंगी तो ड्राइंग सीखने के लिए आपका जो खर्चा होगा 50% दिल्ली सरकार देगी और बाकी के 50% Fleet ओनर्स और वहां के एग्रीगेटर ।
- साथ ही साथ दिल्ली सरकार 1000 महिलाओं को मुफ्त में ड्राइविंग सिखाएगी और उसके बाद उनको वहां पर नौकरी भी मिलेगी Permanent.
- ऐसे बहुत सारे Organization है जहां पर महिला ड्राइवरों की बहुत जरूरत है तो दिल्ली सरकार ऐसी संस्थाओं से संपर्क करेगी जिनको महिला Driver की जरुरत है।
- इस योजना के तहत महिलाएं न केवल टैक्सी या कैब ड्राइवर की Training लेंगी बल्की वह बड़ी गाड़ियां भी सीखेंगी जैसे कि ट्रक Etc. दिल्ली सरकार अब तक 75 महिलाओं को ट्रेनिंग दे चुका है साथ ही साथ 35 ऐसी महिलाएं भी हैं जिन्होंने Heavy लाइसेंस भी प्राप्त कर लिया है मतलब की बड़ी गाड़ियां चलाने का लाइसेंस उनको मिल गया है।
- वर्तमान के समय में डीटीसी प्रशिक्षण केंद्र के लिए 5 महिलाओं को बस चलाने का ट्रेनिंग दिया जा रहा है ।
- इस योजना के तहत दिल्ली सरकार ने दिल्ली में चलने वाली बसों में जो महिलाओं को नियुक्त किया जाएगा उनका सिलेक्शन प्रोसेस बहुत ही आसान कर दिया गया है जिससे महिलाओं की नियुक्ति ज्यादा से ज्यादा हो सके।
- जिस प्रकार से हम अभी टैक्सी बुक करते हैं या कैब बुक करते हैं तो उसमें बुक करते वक्त हमे ऑप्शन मिलेगा कि आपको महिला ड्राइवर चाहिए या पुरुष ड्राइवर चाहिए तो आप अपने हिसाब से इसमें ड्राइवर को चुन सकते हैं और अपना Ride Continue कर सकते हैं।
- इस योजना की मदत से महिलाओं को नौकरी पाना बहुत ही आसान हो जाएगा दिल्ली में क्यूंकि दिल्ली सरकार के पास 7000 से भी ज्यादा बसें हैं।
Eligibility Criteria Under Delhi Female Cab Drivers Scheme
इस योजना में अप्लाई करने का जो क्राइटेरिया है बहुत ही सिंपल है सबसे पहला यह कि आप महिला होने चाहिए यदि आप महिला हैं तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं दूसरी चीज कि आप दिल्ली की स्थाई निवासी होनी चाहिए तो आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं ।
Important documents to apply for Delhi female cab driver scheme
डॉक्यूमेंट के तौर पर आपसे जो डाक्यूमेंट्स लिए जाएंगे वो नीचे आपको बताए गए हैं तो उसे ध्यान से देखें।
- सबसे पहले आपसे जो लिया जाएगा वह होगा आपका आधार कार्ड मतलब आप का पहचान पत्र जिससे यह साबित होगा कि आप दिल्ली के ही रहिवासी हैं ।
- दूसरा आपसे लिया जाएगा आपका मोबाइल नंबर।
- तीसरा आपको देना पड़ेगा आपका पर्सनल e-mail id.
Delhi female cab driver scheme में Apply करने की प्रक्रिया
दोस्तों आप की जानकारी के लिए मैं बता देना चाहता हूं कि दिल्ली सरकार ने इस योजना को लेकर अभी तक कोई भी official website लांच नहीं किया है बहुत ही जल्द इस पर काम किया जाएगा और जो भी अपडेट आएगा हम आपको हमारे आर्टिकल के जरिए अपडेट जरूर करेंगे ।
भारत सरकार हमेशा कुछ न कुछ नई योजनाएं लेकर आती रहती है जिससे कि आम आदमी का बहुत फायदा होता है तो यदि आप आने वाली योजनाओं के बारे में अपडेटेड रहना चाहते हैं और आप अपना खुद का कुछ फायदा करना चाहते हैं तो आप हमारे पेज के साथ जुड़े रहे टाइम टाइम पर हम आपको सारी योजनाओं के बारे में अपडेट करते रहेंगे ।
दोस्तों हमारे द्वारा दी गई कोई भी जानकारी यदि आपको पसंद आई तो आप एक प्यारा सा कमेंट कर सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जिनको यह यूज़फुल आ सकता है आपके कॉमेंट करने की वजह से, आपके एक लाइक से हमें प्रोत्साहन मिलता है और अच्छे-अच्छे आर्टिकल लिखने का । आशा करता हूं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा ।
धन्यवाद !!
0 Comments