अग्निपथ योजना 2022 | Agneepath Recruitment 2022 Apply Online Last Date | Agneepath Recruitment Apply Online 2022 | Agneepath Recruitment 2022 In Hindi | Agneepath Scheme 2022 Application Form | Agneepath Recruitment 2022 Official Website | Agneepath Yojana Recruitment 2022 Apply Online | Agneepath Recruitment 2022 How To Apply | Can Girls Also Apply For The Agneepath Recruitment?
Agnipath Agniveer Recruitment Scheme 2022 – Apply Online & Notice
लेख | अग्निपथ अग्निवीर भर्ती योजना 2022 |
श्रेणी | भर्ती |
प्राधिकरण | अग्निपथ योजना |
पोस्ट का नाम | अग्निपथ अग्निवीर योजना |
नौकरी की अवधि | 4 साल |
कुल पोस्ट | 46000 |
कब से अप्लाई कर सकते हैं | बहुत जल्द |
अप्लाई कैसे कर सकते हैं | ऑनलाइन |
अग्निपथ योजना क्या है ?
बेरोजगारी दूर करने के लिए मोदी सरकार ने एक बहुत ही बड़ी बहुत ही अच्छी पहल शुरू की है जो की अग्निपथ योजना के नाम से उन्होंने शुरू किया है जहां पर युवाओं को नौकरी दिया जाएगा थल सेना में, नौसेना में और वायु सेना में । इन जगहों पर भर्ती होगी गवर्नमेंट की तरफ से और यहां पर 4 साल तक जिनको भी नौकरी दी जाएगी वह यहां पर 4 साल तक काम कर सकते हैं उसके बाद अगर परफॉर्मेंस अच्छा रहता है तो आगे भी परमानेंट कर दिए जाते हैं ।
इस योजना के अंतर्गत जितने भी युवाओं को नौकरी दी जाएगी उनको अग्नि वीर के नाम से जाना जाएगा और इनकी सैलरी कम से कम ₹30000 से शुरू होगी ।
अग्निपथ योजना 2022

भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने 15 जून 2022 को एक बैठक में अग्निपथ रिक्रूटमेंट स्कीम 2022 की घोषणा की है । यदि आपका पहले से ही रुचि भारतीय सेना में भर्ती होने की थी तो इस योजना से वह सपना आपका पूरा हो सकता है । इस योजना में बताए हुए जो भी रिक्वायरमेंट्स है अगर उसके हिसाब से आप एलिजिबल होते हैं तो आपको 4 साल के लिए नौकरी दी जाती है यहां पर और उसके बाद यदि आप का परफॉर्मेंस अच्छा होता है तो आपको आगे के लिए भी कंटिन्यू कर सकते हैं । जो भी एलिजिबल कैंडिडेट हैं अग्निपथ अग्निवीर रिक्रूटमेंट में अपना फॉर्म भरते हैं और इसमें जॉब करते हैं तो उनको अग्निवीर कहा जाता है ।
Agneepath Yojana का मुख्य उद्देश्य
अग्निपथ योजना 2022 को शुरू करने का जो मुख्य उद्देश्य है वह है युवाओं को राष्ट्र के लिए कुछ करने का अवसर प्रदान करना । यदि आप देश के लिए कुछ करने कि आपके अंदर इच्छा है आप करना चाहते हैं तो यह स्कीम आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है आप यहां पर अप्लाई कर सकते हैं चयन मतलब यहां पर जो सिलेक्शन होगा उसकी जो प्रोसेस है वह बोर्ड के द्वारा बताई जाएगी जो भी होगा और यदि आप इस योजना में चुने जाते हैं तो रक्षा मतलब बोर्ड के द्वारा आपको जो भी फैसिलिटी होती है आप उन सारी फैसिलिटी का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
Agneepath Recruitment Scheme 2022 Eligibility
Vacancy | Qualification | Age Limits |
Soldier Technical | 10+2/Intermediate exam passed in Science with Physics, Chemistry, Maths, and English. Now eight age for higher qualification. | 17.5 – 21 Years |
Soldier General Duty | SSLC/Matric with 45% marks in aggregate. No%required if higher qualification. | 17.5 – 21 Years |
Soldier Nursing Assistant | 10+2/Intermediate exam passed in Science with Physics, Chemistry, Biology, and English with min 50% mark in aggregate and min 40% in each subject. Now eight age for higher qualification. | 17.5 – 21 Years |
SoldierClerk / StoreKeeper Technical | 10+2/Intermediate exam passed in any stream(Arts, Commerce, Science)with 50% marks in aggregate and min40% in each subject. Weightage for higher qualification. | 17.5 – 21 Years |
Soldier Tradesman | – | – |
a) GeneralDuties | Non-Matric | 17.5 – 21 Years |
b) SpecifiedDuties | Non-Matric | 17.5 – 21 Years |
Also Read
- Madhu Babu Pension Yojana Registration, Beneficiary List, Form Date
- { रजिस्ट्रेशन } राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना 2022- ऑनलाइन आवेदन व लाभ
- उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2022 | Uttar Pradesh Shadi Anudan Yojana 2022 | मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ऑनलाइन फॉर्म उत्तर प्रदेश
अवधि पूरी होने पर प्रदान की जाएगी 11 लाख से अधिक की राशि
अग्निपथ योजना में जितने भी सैनिकों को सेलेक्ट किया जाएगा उसके बाद 4 साल तक के कार्यकाल के अंत में उन सैनिकों को आगे के रोजगार के लिए कुछ मदत सरकार के द्वारा किया जायेगा ताकि भविस्य में उन युवाओं को कुछ तकलीफ न हो | इस योजना के तहत लगभग 25% नौजवानों को सेना में रख लिया जाएगा और इसमें भर्ती सिर्फ उन्हीं लोगों की होगी जिनकी उम्र 17 से लेकर 21 वर्ष के बीच होगी |
इस योजना की Service की अवधि पूरी होने के बाद जवानों को लगभग 12 लाख रुपये का Tax Free Service Fund दिया जाएगा | अग्नीपथ योजना के अंतर्गत लगभग 46000 युवाओं का भर्ती किया जाएगा और सिर्फ लड़कों की ही नहीं इसके साथ साथ लड़कियों का भी भर्ती किया जाएगा |
जितने भी अग्निवीरों का Selection होगा उनका Training Period 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक निर्धारित किया गया है |
Agneepath Yojana में पगार कितना मिलेगा ?
Agneepath Yojana के अंतर्गत सभी अग्नीवरों को 4.76 लाख पहले साल दिया जाएगा, और ये योजना 4 साल तक चलेगी जो की पगार बढ़ के 4 साल तक 6.92 लाख रूपया हो जायेगा | पहले साल में सैनिकों का पगार 30000 रूपया महीना होगा, इसमें 30% मतलब 9000 Provident Fund (PF) कटेगा और उतना ही राशि सरकार द्वारा भी Provident Fund (PF) में जमा किया जाएगा जिसके बाद हर अग्नीवर को लगभग 21000 रुपये की पगार हर महीने दी जायेगी |
जिस प्रकार से Private Company में हर साल पगार बढ़ाया जाता है उसी प्रकार से अग्निवीरों का भी हर साल 10% पगार बढ़ाया जाएगा |
What Is The Selection Process Of Agneepath Yojana ?
जितने भी अग्निवीर वायु सेना में सामिल होंगे उन्हें High Skill Training दिया जाएगा, अग्निवीरों को जहाजों, पनडुब्बियों और Aircraft में शामिल किया जाएगा साथ ही साथ महिलाओं को As A Seller भर्ती किया जाएगा |
सिलेक्शन की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी मतलब किसी भी प्रकार का किसी के साथ मतभेद नहीं किया जाएगा एक तरीके से सब का सिलेक्शन किया जाएगा और सिलेक्शन के दौरान सेना कि जो भी जरूरतें हैं मतलब मेडिकल रिक्वायरमेंट वह आपको पूरी करनी पड़ेगी तो ही आप इस Selection में आगे Proceed कर सकते हैं ।
अग्निपथ योजना के तहत नौजवानों को किसी भी यूनिट में खड़ा किया जा सकता है इसके अलावा मौजूदा दिशा निर्देश के अनुसार अग्निवीर सम्मान और पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे ।